भारत को धोखा देने को तैयार पीयूष चावला समेत ये 13 भारतीय खिलाड़ी, IPL छोड़ इस विदेशी टीम के लिए खेलने जा रहे टी20

Published - 23 Aug 2025, 02:01 PM | Updated - 23 Aug 2025, 03:00 PM

Piyush Chawal

Piyush Chawla: इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और बड़ी लीग का दर्जा प्राप्त है। आईपीएल के 18 सफल संस्करण पूरे हो चुके हैं। इस लीग में विश्व के दिग्गज और नामी क्रिकेटर्स शिरकत करते हैं। लेकिन अब भारत के 13 खिलाड़ियों ने आईपीएल छोड़ विदेशी टीम के लिए खेलने का निर्णय लिया है।

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी पीयूष चावला (Piyush Chawla) समेत 13 खिलाड़ियों ने आईपीएल छोड़कर विदेशी लीग खेलने का निर्णय किया है। वो दूसरे देश की लीग को खेलने का निर्णय ले चुके हैं। एक तरफ 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है, तो दूसरी ओर इसी तारीख को इन खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने का निर्णय भी होगा। क्या है पूरी बात? जानिए...

Piyush Chawla समेत 13 खिलाड़ी विदेशी लीग खेलने को तैयार

These 13 Indian Players Including Piyush Chawla Are Ready To Betray India Are Leaving IPL And Going To Play T20 For This Foreign Team

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पीयूष चावला (Piyush Chawla) समेत कुल 13 भारतीय खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका टी-20 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। नामी खिलाड़ियों में पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल और अंकित राजपूत का नाम शामिल है। आगामी 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में नीलामी होनी है।

बता दें, इस लीग में भाग लेने के लिए कुल 784 क्रिकेटर्स की लिस्ट सामने आई है। बता दें, पीयूष चावला का बेस प्राइस 50 लाख रुपए, इमरान खान का बेस प्राइस 25 लाख रुपए और बाकी भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस लगभग 10 लाख रुपए है। मामलूम हो कि पीयूष चावला (Piyush Chawla) साल 2007 के T20 विश्व कप और साल 2011 के वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे।

उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 T20I मैच खेले हैं। वो इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। वो आईपीएल में 192 ले चुके हैं।

संन्यास की उम्र में भी IPL 2025 में मोटी रकम ले सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक को तो मिल सकते हैं 14 करोड़

क्या कहता है BCCI का नियम

भारतीय क्रिकेटर्स को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति बीसीसीआई नहीं देता है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि पीयूष चावला (Piyush Chawla) समेत कुल 13 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टी-20 में भाग कैसे लेंगे? तो बता दें, बीसीसीआई के नियम के मुताबिक वो भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में खेल सकते हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। या फिर उन्होंने भारत और आईपीएल खेलने से इनकार कर चुके हैं।

इन 13 खिलाड़ियों ने कराया नामांकन

साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए पीयूष चावला (Piyush Chawla), सिद्धार्थ कौल और अंकित राजपूत के साथ ही महेश अहीर, सारुल कंवर, अनुरीत सिंह कथूरिया, निखिल जगा, मोहम्मद फैद, केएस नवीन, अंसारी मारौफ, इमरान खान, वेंकटेश गैलीपेल्ली और अतुल यादव ने ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर कराया है।

26 दिसंबर से 25 जनवरी तक खेला जाना है SA20 का चौथा सीजन

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग का चौथा सीजन 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक खेला जाएगा। इस सीजन कुल 6 टीमें इसमें भाग लेने वाली हैं। जिसमें MI केप टाउन, जोहांसबर्ग सुपर किंग्स, डरबन सुपर जायंट्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स शामिल हैं। इन सभी 6 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 7.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बजट है।

बताते चलें, अभी तक साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में खेलने वाले वाले एकमात्र भारतीय दिनेश कार्तिक हैं, जोकि पिछले साल में पार्ल रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। इस लीग का पहला संस्करण सनराइजर्स ईस्टर्न, दूसरा संस्करण सनराइजर्स ईस्टर्न और तीसरा संस्करण एमआई केप टाउन ने जीता है। अब अगले साल इसका चौथा एडिसन खेला जाएगा।

6,6,6,6,6,6,6... पीयूष चावला का धमाकेदार जलवा, 156 रन की विस्फोटक पारी से क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

पीयूष चावला साल 2007 के T20 विश्व कप और साल 2011 के वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 T20I मैच खेले हैं।

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग का चौथा सीजन 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक खेला जाएगा।