श्रेयस से लेकर चहल तक,,, T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की बैकअप प्लेइंग-XI, चैंपियन बनने का रखती है दम

Published - 12 Mar 2024, 02:20 PM

श्रेयस से लेकर चहल तक,,, T20 World Cup 2024 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की बैकअप प्लेइंग-XI, चैंपियन...

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में जून 2024 में टी 20 विश्व कप का आयोजन होना है. टी 20 विश्व कप में भारत की टीम कैसी होगी इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मंथन कर रहे हैं. विराट कोहली जैसे दिग्गज को विश्व कप से बाहर करने की खबर भी चल रही है जिस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बहरहाल इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया स्कवॉड में किन 15 खिलाड़ियों का चयन होगा इस पर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन कौन से 11 खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं इस पर तस्वीर साफ है. लेकिन ये 11 संभावित खिलाड़ी भी भारत को टी 20 विश्व कप 2024 में जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं. आईए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में...

T20 World Cup 2024: ये बल्लेबाज हो सकते हैं बाहर

Devdutt Paddikal
Devdutt Paddikal

टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ईशान किशन को मौका मिलने की संभावना कम है. लेकिन इन खिलाड़ियों में विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को चैंपियन बनाने की क्षमता है.

आईपीएल जिसे दुनिया की सबसे कठिन टी 20 लीग माना जाता है उसमें देवदत्त पड्डिकल, रजत पाटीदार और संजू सैमसन शतक लगाकर अपनी क्षमता दिखा चुके हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर और ईशान किशन IPL के साथ ही अंतराष्ट्रीय टी 20 में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को कई मैच जीता चुके हैं लेकिन अगले विश्व कप में इन खिलाड़ियों में किसी को भी मौका मिलने की संभावना काफी कम है. इनकी जगह तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

T20 World Cup 2024: ये ऑलराउंडर्स रह सकते हैं बाहर

Washington Sunder
Washington Sunder

टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया स्कवॉड में ऑलराउंडर शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का चुना जाना मुश्किल लग रहा है. बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को मौका दिए जाने की संभावना है. हार्दिक को तो उपकप्तान भी घोषित किया जा चुका है जबकि जडेजा को उनके अनुभव के आधार पर मौका दिया जा सकता है.

बात अगर दुबे, अक्षऱ और वाशिंगटन के प्रदर्शन की करें तो ये तीनों बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं. शिवम दाएं हाथ से मध्मय गति के तेज गेंदबाज हैं तो पटेल बाएं और वाशिंगटन दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. दुबे अफगानिस्तान सीरीज में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे वहीं अक्षर और सुंदर लंबे समय से टीम का हिस्सा रहे हैं बावजूद इसके इन खिलाड़ियों को शायद ही इस टूर्नामेंट में मौका मिले.

T20 World Cup 2024: ये गेंदबाज भी रह सकते हैं बाहर

yuzvendra chahal (25)
Yuzvendra Chahal

टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया स्कवॉड से स्पिनर युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप बाहर रह सकते हैं. चहल टी 20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं लेकिन उनकी जगह भारतीय टीम अब कुलदीप यादव और रवि विश्नोई को प्राथमिकता दे रही है. संभव है एशिया कप और विश्व कप 2023 की तरह कुलदीप एक बार फिर चहल पर भारी पड़ें. वहीं आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा के चयन की संभावना भी नहीं है. इनकी जगह मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.

चयन न होने की बड़ी वजह

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

भारत ने 2013 के बाद कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं जीती है. 2014 टी 20 विश्व कप फाइनल, 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021, 2023 और विश्व कप 2023 के फाइनल में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए टी 20 विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई ऐसी टीम का चयन करना चाहेगी जिसके पास युवा जोश के साथ साथ अनुभव हो और तनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता हो.

ऐसे में माना जा रहा है कि टीम में रोहित, हार्दिक, जडेजा, बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ सूर्या और रिंकू जैसे उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो हाल के दिनों में टी 20 फॉर्मेट में टीम का हिस्सा रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें नहीं जिनका अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव कम और प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है.

T20 World Cup 2024: इन 11 खिलाड़ियों का चयन मुश्किल

देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल युजवेंद्र चहल, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें- “उसे हर हाल में खिलाना चाहिए”, इस भारतीय खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की उठी मांग, सरहद पार से आया संदेश

ये भी पढ़ें- केएल राहुल के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो विराट कोहली को पछाड़ने का रखता है दम

Tagged:

team india Washington Sunder T20 World Cup 2024 Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.