इंग्लैंड दौरे पर शामिल इन 11 खिलाड़ियों का कटा पत्ता, कोच गंभीर एशिया कप के लिए नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका
Published - 31 Jul 2025, 02:48 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लिश टीम को उन्हीं के घर में कांटे की टक्कर दी है। श्रृंखला की शुरुआत में माना जा रहा था कि इंग्लैंड की अनुभवी टीम यंग टीम इंडिया को आसानी से हरा देगी, लेकिन पहला टेस्ट गंवाने के बाद दूसरे में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की तो लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को कड़ी चुनौती पेश की।
वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लिश कप्तान ने मैच के पांचवें दिन सामने से आकर हार स्वीकार कर ली और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अब एंडरसन-तेंदुलकर का पांचवां मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ओवल में खेला जाना है।
हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर शामिल 11 खिलाड़ियों का नाम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से कट सकता है। कोच गंभीर इन 11 खिलाड़ियों को भूलकर भी एशिया कप 2025 में मौका नहीं देंगे।
सितंबर में होगा Asia Cup 2025
24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित वार्षिक बैठक में फैसला लिया गया कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन 9 सिततंबर में करवाया जाएगा, जबकि फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।
हालांकि, यह टूर्नामेंट भारत में नहीं बल्कि संयुक्त राज्य अमीरात में खेला जाएगा, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच हाईब्रिड मॉडल के तहत समझौते के चलते यह निर्णय लिया गया है।
हालांकि, यूएई में आयोजन होने के बावजूद इसकी तैयारियां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड करता नजर आएगा, क्योंकि आधिकारिक तौर पर मेजबानी भारत के पास ही है। बता दें कि, इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 6 नहीं बल्कि, पूरी 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है।
पहले ग्रुप में भारत के साथ, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को शामिल किया गया है। जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग को रखा है। लीग चरण में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें सुपर चार में प्रवेश करेंगी।
इंग्लैंड दौरे पर शामिल 11 खिलाड़ियों का कटा पत्ता
एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा कर रही है, जिसमें एक से बढ़कर एक 18 धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन इनमें से 11 खिलाड़ी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का हिस्सा नहीं होंगे।
इसमें सबसे पहला नाम, बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है, जिन्होंने काफी लंबे समय टी20 प्रारूप नहीं खेला है। जबकि, अभिमन्यु ईश्वरन को भी एशिया कप 2025 में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। वहीं, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर को टीम से ड्राप किया जा सकता है।
पंत होंगे बाहर-गिल की एंट्री
भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से छुट्टी की जा सकती है। दरअसल, पंत का प्रदर्शन, टी20 फॉर्मेट में बेहद साधारण रहा है, जबकि आईपीएल 2025 में भी वह बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसके चलते अब एशिया कप 2025 से उन्हें बाहर किया जा सकता है।
हालांकि, टीम इंडिया की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से टी20 प्रारूप में वापसी हो सकती है। दरअसल, शुभमन गिल काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और आईपीएल 2025 में उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया था। इसी के चलते गिल को एक बार फिर वापसी का मौका मिल सकता है, जबकि उन्हें टीम का उप कप्तान भी बनाया जा सकता है।
ये 11 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
अभिमन्यु ईश्वरन, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), करुण नायर, साईं सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, शार्दुल ठाकुर, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, करुण नायर, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, सीरीज से बाहर हो गए हैं।), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी (सीरीज से बाहर), आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा (सीरीज से बाहर)।
ओवल टेस्ट के बीच भारत को मिला नया कप्तान, 21 से शुरू ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संभालेगा टीम इंडिया की कमान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर