IPL 2023 की शुरुआत में भारत नहीं आ पाएंगे यह 11 खिलाड़ी, जानिए किस फ्रेंचाईजी को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

Published - 29 Mar 2023, 07:56 AM

IPL 2023 की शुरुआत में भारत नहीं आ पाएंगे यह 11 खिलाड़ी, जानिए किस फ्रेंचाईजी को होगा सबसे ज्यादा नुक...

आईपीएल का 16वां संस्करण का आगाज़ 31 मार्च से होने वाला है. पहला मैच डिफेंडिग चैंपियन गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा. गौरतलब है कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल के इस सीज़न में कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से इस बार हिस्सा नहीं ले रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अपने देश की वजह से आईपीएल (IPL 2023) के शुरूआती मैच में अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि इन खिलाड़ियों की सूची में कई खिलाडियों का नाम है जो अपनी टीम के लिए शुरूआती मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे.

श्रीलंका और बंग्लादेश के खिलाड़ी देर से होंगे शामिल

गौरतलब है कि श्रीलंका इन दिनों न्यूज़ीलैड के दैरे पर मौजुद है. और उनके कुछ खिलाड़ी इस बार आईपीएल में अपनी टीम का हिस्सा देरी से बनेगें. वहीं बंग्लादेश भी 27 मार्च से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में हिस्सा ले रही है. ये सरीज 31 मार्च तक चलेगी वहीं.दोनो टीमें 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक एक मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलते हुए नज़र आएंगी.

ये खिलाड़ी देर से बनेगें अपनी टीम का हिस्सा

बता दें कि श्रीलंका के खिलाड़ी महीश थीक्षणा, मथीशा पथिराना और वानिन्दु हसरंगा ये खिलाड़ी 8 अप्रैल के बाद से ही अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनेंगे. वहीं बंग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन. लिटन दास, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान नीदरलैंडस के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेल कर ही आईपीएल का हिस्सा बनेंगें. गौरतलब है कि इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी इस बार आईपीएल में देरी से हिस्सा लेंगे.

साउथ अफ्रीका बोर्ड पहले ही कर चुका है फैसला

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को घर में नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज़ को खेलना आनिवार्य कर दिया है. बोर्ड इस बात की सूचना बीसीसीआई को दे चुका है. वनडे विश्व कप क्वालीफाई के लिहाज़ से यह सीरीज़ साउथ अफ्रीका को जीतना काफी अहम है. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियो की बात करें तों मुख्य रूप से क्विटंन डिकॉक, डेविड मिलर, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन,कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी को लेट से रिपोर्ट करेंगे.

यह भी पढ़े: बड़ी खबर- IPL 2023 के दौरान रोहित शर्मा छोड़ देंगे मुंबई इंडियंस का साथ! इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी कप्तानी

Tagged:

IPL 2023