ये है वो 10 दागी क्रिकेटर जिन्होंने अपना जमीर बेच क्रिकेट को किया शर्मसार, 2 आज भी है टीम का हिस्सा

क्रिकेट को एक 'जेंटलमैन' गेम कहा जाता है, लेकिन क्रिकेट का ये 'जेंटलमैन' नाम को कई बार खिलाड़ियों द्वारा की गई मैच फिक्सिंग के चलते शर्मसार होना पड़ा है.
आज हम आपकों क्रिकेट में खिलाड़ियों द्वारा की गई फिक्सिंग के चलते ही ऐसे 10 खिलाड़ियों के नाम बताएँगे, जिनका नाम फिक्सिंग में आने के चलते क्रिकेट का खेल शर्मसार हुआ था.
हंसी क्रोंजे
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हंसी क्रोंजे को दक्षिण अफ्रीका की टीम का सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता था, लेकिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट में उनकी छवि तब खराब हो गई जब उनका नाम मैच फिक्सिंग में आया.
इसके बाद क्रोंजे ने भी फिक्सिंग के अपने ऊपर लगे आरोपों को सही बताया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका बोर्ड ने उन्हें सदा के लिए बैन कर दिया. क्रोंजे को प्रतिबंधित करने के दो साल बाद विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी.
मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारतीय टीम के 90 के दशक के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी करियर फिक्सिंग में नाम आने के चलते ही समाप्त हुआ. मैच फिक्सिंग में नाम आने के कारण ही मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने करियर में मात्र 99 टेस्ट मैच ही खेल पाये.
मनोज प्रभाकर
मनोज प्रभाकर भी अपना क्रिकेट करियर फिक्सिंग में नाम आने के चलते 1996 विश्वकप के बाद आगे नहीं ले जा पाये. मनोज पर आरोप था कि उन्होंने कपिल देव सहित अपने साथी क्रिकेटरों को मैच फिक्सिंग में फंसाने की कोशिश की थी, लेकिन बीसीसीआई ने उन्ही पर ही पांच साल का बैन लगा दिया था और जिसके बाद वह कभी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाये.
हर्सल गिब्स
साउथ अफ्रीका के दिग्गज ओपनर हर्सल गिब्स पर भी फिक्सिंग का आरोप लग चुका है. हालाँकि गिब्स को सिर्फ 6 महीने के बैन के बाद छोड़ दिया था.
हेनरी विलियम्स
हंसी क्रोनिए व हर्सल गिब्स के अलावा साउथ अफ्रीका के हेनरी विलियम्स भी फिक्सिंग के आरोप में फंस चुके है. हेनरी विलियम्स पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 6 महीने का बैन लगाया गया था, लेकिन इसके बाद वह कभी भी साउथ अफ्रीका की टीम में कभी शामिल नहीं हुए.
मार्लोन सैम्युल्स
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैम्युल्स पर भी 2007 में भारत दौरे पर फिक्सिंग के आरोप लग चुके है और इस कारण वह क्रिकेट से 2 साल का प्रतिबंध भी झेल चुके है.
अजय जडेजा
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजय जडेजा भी 1999 में फिक्सिंग के आरोप में फंस चुके है जिस कारण उन पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया, लेकिन इसके बाद वह कभी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाये.
सलमान बट
पाकिस्तान टीम के ओपनर बल्लेबाज सलमान बट भी 2010-11 में इंग्लैंड दौरे में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंस चुके है जिसके बाद वह कुछ समय जेल में भी रहे और उन पर पीसीबी ने पांच साल का प्रतिबंध लगाया था जो अब खत्म हो चुका है. फिलहाल व पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट खेल रहे है लेकिन अभी भी उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में वापसी का इंतेजार है.
मोहम्मद आसिफ
2010-11 में इंग्लैंड दौरे में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ भी फंसे थे और उन पर भी पीसीबी ने पांच साल का प्रतिबंध लगाया था.
मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के सलमान बट व मोहम्मद आसिफ के साथ 2010-11 के इंग्लैंड दौरे में स्पॉट फिक्सिंग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी फंसे थे और उन पर भी पीसीबी ने पांच साल का प्रतिबंध लगाया था.
हालाँकि अब मोहम्मद आमिर से वह पांच साल प्रतिबंध हट चुका है और वह फिलहाल पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से खेल भी रहे है और शानदार प्रदर्शन भी कर है.
वीडियो ऑफ़ द डे
Tagged:
ajay jadeja salman butt Manoj Prabhakar