एशिया कप 2025 में संजू के साथ होगी नाइंसाफी, गंभीर की ये चाल पड़ेगी उन पर भारी

Published - 25 Aug 2025, 11:13 AM | Updated - 25 Aug 2025, 11:37 AM

SAnju Samson 5

Sanju Samson: अगले महीने की 9 तारीख से एशियन क्रिकेट का उत्सव शुरू होने वाला है। एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई ने भी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और शुभमन गिल की उप-कप्तानी में भारतीय टीम यूएई के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है।

लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम में तीन सलामी बल्लेबाजों को स्थान दिया है। जिसके बाद से एक बार फिर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर फैंस के बीच में नाइंसाफी पर बात हो रही है। रिपोर्ट्स का भी दावा है कि गौतम गंभीर टीम को लेकर प्लान बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6.... Sanju Samson के सामने रहम की भीग मांगने लगे गेंदबाज, इतनी गेंदों में शतक जड़ रचा इतिहास

Asia Cup 2025 में Sanju Samson संग हो सकती है नाइंसाफी?

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछले कुछ समय से टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आए हैं। लेकिन एशिया कप में उनकी इस जगह पर खतरे की काले बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल, टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल को भी स्थान दिया गया है।

जिसके बाद तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर सलामी बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को उतार सकते हैं। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मीडिल ऑर्डर में स्थान मिल सकता है। संजू ने पिछले कई मैचों में टीम के लिए अच्छी शुरुआत की है। लेकिन एशिया कप में अगर उन्हें मध्यक्रम में भेजा जाता है, तो टीम की सलामी बल्लेबाजी पर असर पड़ सकता है।

गंभीर के फैसले का Sanju Samson के प्रदर्शन पर पड़ेगा असर!

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन साल 2015 में पहला टी-20 खेलने का मौका मिला था। लेकिन इसके बाद वो टीम से बाहर रहे। खिलाड़ी को दूसरा टी-20 इंटरनेशनल 5 साल के लंबे अंतराल के बाद साल 2020 में खेलने को मिला है। इसके बाद भी टीम इंडिया में उनकी जगह अनियमित रही।

लेकिन फिर टी-20 विश्वकप में रोहित शर्मा की रिटायरमेंट से संजू सैमसन टी-20 टीम के लगातार सदस्य हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सलामी बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक लगाए हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी पिछली 10 टी-20 पारियों में ही ये तीनों शतक लगाए हैं। जिसमें दो शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बैक टू बैक लगाए हैं।

वहीं, तीसरी सेंचुरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ी है। संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 42 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 152 के स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक के साथ ही दो अर्ध-शतक भी शामिल हैं।

Sanju Samson के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत

गौरतलब यह है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए अगर गिल को सलामी बल्लेबाजी के लिए उतारा जाता है, तो ये टीम के काम्बिनेशन के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। संजू सैमसन बतौर ओपनर सेट हैं।

संजू सैमसन के टी20 में बल्लेबाजी के आंकड़ों पर नजर डाले तो इससे साफ स्पष्ट होता है कि उनका असली दमखम ओपनिंग करते समय ही दिखता है। पहले स्थान पर उतरकर उन्होंने 14 पारियों में 13 अर्धशतक की मदद से 512 रन जुटाए हैं। वहीं, जब भी उन्हें अन्य पोज़िशन पर खेलना पड़ा, तो 24 मुकाबलों में उनके बल्ले से सिर्फ 349 रन निकले। ऐसे में अगर गौतम गंभीर एशिया कप 2025 में उन्हें अलग क्रम पर आज़माते हैं, तो इसका उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।

बताते चलें, संजू सैमसन (Sanju Samson) ने केरल क्रिकेट लीग में बीती रात (24 अगस्त) को एक धमाकेदार पारी खेली है। उन्होंने कोच्चि ब्लू टाइगर्स कीके लिए खेलते हुए 16 गेंदों में हाफ सेंचुरी और 42 गेंदों में शतक लगा दिया है। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 7 छक्के लगाए हैं। संजू सैमसन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 237 के स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों में 121 रन बनाा डाले। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 7 छक्के भी लगाई हैं।

बैटिंग पोजीशन के मुताबिक Sanju Samson का टी20 में प्रदर्शन

क्रममैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकेछक्के
1st (पहला स्थान)141451239.38182.20314934
2nd (दूसरा स्थान)33103.3390.900001
3rd (तीसरा स्थान)333311.00126.920022
4th (चौथा स्थान)111121321.30129.87011210
5th (पांचवां स्थान)556220.66131.910071
6th (छठा स्थान)111212.00100.000001
7th (सातवां स्थान)111919.0079.160010

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

ये भी पढ़ें-एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को 440 वाल्ट का झटका, अचानक अस्पताल पहुंचा स्टार खिलाड़ी

Tagged:

shubman gill team india Gautam Gambhir bcci Sanju Samson asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए नंबर-1 पर बल्लेबाजी करते हुए 14 में 13 शतक की बदौलत 512 रन बनाए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2025 में संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

संजू सैमसन ने भारत के लिए 42 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें वह 25.32 की औसत से 861 रन बना पाए।