"उनके लिए काफी चुनौती होगी...", एमएस धोनी के संन्यास पर सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, IPL 2023 से पहले ही दे दिया ऐसा बयान

Published - 18 Mar 2023, 11:07 AM

"उनके लिए काफी चुनौती होगी...", एमएस धोनी के संन्यास पर सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, IPL 2023 से पहले...

Ms Dhoni Retirement:आईपीएल के 16वें संस्करण का आगाज़ 31 मार्च से होने वाला है और इसकी तैयारी ज़ोरो शोरों के साथ चल रही है, वहीं चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) भी हर साल की तरह इस साल भी अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगें. गौरतलब है कि धोनी कि र्टायमेंट के लेकर अकसर उनके उपर चर्चा होती रहती है. वहीं धोनी के सबसे जिगरी दोस्त में शुमार सुरेश रैना ने अब धोनी की रिटायरमेंट के उपर चुप्पी तोड़ी है.

सुरेश रैना ने खोले राज़

suresh raina said hardik pandya is X Factor in t20 world cup 2022

वैसे तो धोनी टीम इंडिया से अपनी रिटायरमेंट ले चुके हैं. लकिन वह अब भी आईपीएल में सीएसके की कमान संभालते हैं. वहीं सुरेश रैना ने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा

“धोनी इस बार अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और उनका फॉर्म भी अच्छा लग रहा है. लेकिन ये सब सीज़न के उपर निर्भर करता है की वह इस साल कैसा प्रर्दशन करते हैं. धोनी के लिए ये काफी चैलेंजिंग होने वाला है क्योंकि वह पिछले एक साल से कोई भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं”.

हलांकि सीएसके मैनेजमेंट की ओर से धोनी की रिटायरमेंट (Ms Dhoni Retirement)को लेकर अभी कुछ आधिकारिक बयान नही आया है.

चार बार बनाया चैपिंयन

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) ने सीएसके को चार बार चैंपियन बनाया है. धोनी के आलावा इस टीम में हरफनमौला ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जैसै दिग्गज इस बार चेन्नई के लिए खास प्रर्दशन करते हुए नज़र आ सकते हैं. वहीं दीपक चाहर जैसै गेंदबाज़ सीएसके के गेंदबाजी विभाग को संभालेगें. धोनी के साथ-साथ पूरी टीम इस बार सीएसके को चैंपियन बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते दिखाई देगी.

धोनी जल्द ही बनेंगे पांच हज़ारी

धोनी (Ms Dhoni)के आईपीएल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने 234 मकाबले में 39.2 की औसत के साथ 4978 रन बनाए हैं. अगर धोनी इस साल 22 रन और बना देते हैं तो वह आईपीएल में पांच हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ो की सूची में शामिल हो जाएगें. इसके अलावा धोनी ने आईपीएल में कुल 24 अर्धशतक जड़े हैं. धोनी का स्ट्राईक रेट इस दौरान 135.2 का रहा है. बता दें कि सीएसके का पहला मुकाबला 31 मार्च को डिफेडिंग चैपिंयन गुजरात टाइटंस के साथ होगा.

यह भी पढ़ें: Team India के 3 खिलाड़ी T20 में लगा सकते हैं पहला दोहरा शतक, एक तोड़ चुका है क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 suresh raina ms dhoni retirement