हार्दिक पंड्या की टक्कर के इस भारतीय ऑलराउंडर पर ऑक्शन में होगी पैसे की बौछार, लगेगी 20 करोड़ तक की बोली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya की टक्कर के इस भारतीय ऑलराउंडर पर ऑक्शन में होगी टक्कर, लगेगी 20 करोड़ तक की बोली

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) दुनियाभर के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। कई मौकों पर हार्दिक पंड्या ने भारत को हारे हुए मैच जिताए हैं।

इसलिए आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने करोड़ों रुपए देकर हार्दिक पंड्या को टीम में वापिस जोड़ा है। वहीं, आईपीएल 2024 की नीलामी में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टक्कर देने वाला एक खिलाड़ी आ गया है, जिसके लिए बड़ी बोली लग सकती है।

Hardik Pandya को टक्कर देने वाले इस ऑलराउंडर पर लगेगी बड़ी बोली!

Hardik Pandya IPL

19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। अगले हफ्ते होने वाली इस नीलामी में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। वहीं, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टक्कर देने वाले खिलाड़ी को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर सकती है।

यह खिलाड़ी आईपीएल 2024 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में से हो सकता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम रखा और बीसीसीआई ने उन्हें शॉर्टलिस्ट कर लिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Hardik Pandya को देता है टक्कर

Hardik Pandya

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और शार्दुल ठाकुर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। क्रिकेट प्रेमी कई मौकों पर दोनों खिलाड़ियों की आपस में तुलना कर चुके हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में हार्दिक पंड्या को टक्कर देने वाले शार्दुल ठाकुर पर 20 करोड़ से भी ज्यादा की बोली लग सकती है।

जानकारी के लिए बता कि शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2024 नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है। वहीं, बात की जाए उनके आईपीएल करियर की तो उन्होंने 86 आईपीएल मुकाबलों में 286 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान वह 89 विकेट लेने में सफल हुए। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team hardik pandya Shardul Thakur IPL 2024