इधर एशिया कप शुरू होने के बचे थे सिर्फ 24 घंटे, उधर हेड कोच ने दे दिया अपने पद से इस्तीफा
Published - 07 Sep 2025, 05:30 PM | Updated - 07 Sep 2025, 05:49 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत में महज कुछ समय ही बाकी है। 9 सितंबर से एशियन क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में जीत के लिए टीम इंडिया मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है। भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये टूर्नामेंट अपने नाम करने उतरने वाली है।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम की जीत की रणनीति बना रहे हैं। लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) शुरू होने के महज कुछ घंटे पहले ही बड़ी खबर सामने आई है। टीम के कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिससे टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। क्या है पूरी बात? जानिए....
Asia Cup 2025 की शुरुआत से पहले कोच का इस्तीफा
जैसा कि हमने आपको बताया कि एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टूर्नामेंट अपने नाम किया था और इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जीत की दावेदारी पेश कर रही है। लेकिन इसी बीच कोच ने इस्तीफा दे दिया है। यहां पर हम भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।
एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले स्कॉटलैंड मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच डग वॉटसन ने टीम से अलग होने का निर्णय किया है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि
"मैं अपने कार्यकाल की कई बेहतरीन यादें साथ लेकर जा रहा हूं। इस टीम और कोचिंग स्टाफ के साथ काम करना सुखद रहा। गर्व है कि मैं टीम को आईसीसी सीडब्ल्यूसीएल2 क्वालीफाइंग तालिका में शीर्ष पर छोड़ रहा हूं।
अब मुझे अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने का इंतजार है। क्रिकेट स्कॉटलैंड के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। मैं आगे भी उनकी प्रगति को करीब से देखूंगा। मैं सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"
साल 2023 से डग वॉटसन हैं स्कॉटलैंड के कोच
दिग्गज डग वॉटसन साल 2023 से स्कॉटलैंड की टीम का हिस्सा हैं। 2024 की शुरुआत में स्थायी मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब उन्होंने टीम से अलग होने का फैसला किया है। इसे लेकर क्रिकेट स्कॉटलैंड द्वारा कहा गया है कि
"हम डग के 2023 में क्रिकेट स्कॉटलैंड से जुड़ने के बाद से किए गए समर्पण और टीम के प्रदर्शन व संस्कृति पर उनके सकारात्मक प्रभाव के लिए आभारी हैं। लेकिन 2026 और आगे की योजनाओं को देखते हुए ये साफ हो गया कि बदलाव की जरूरत है। मैं डग को दिल से धन्यवाद देती हूं। डग और उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।"
बता दें, वो मार्च साल 2023 में हेड कोच बने थे। दिग्गज की कोचिंग में स्कॉटलैंड मेंस टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई में असफल रही है। जिसके बाद उन्होंने हेड कोच के पद को त्याग दिया है।
हालांकि, उनकी कोचिंग में टीम ने साल 2024 आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। स्कॉटलैंड ने नामीबिया और ओमान पर जीत दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि जल्द ही नए कोच की नियुक्ति हो सकती है।
9 सितंबर से होगी Asia Cup 2025 की शुरुआत
एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। टीम इंडिया यूएई के साथ ही में अपना पहला मैच खेलने वाली है। इसके बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में 14 सितंबर को हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा। वहीं, लीग स्टेज पर आखिरी मैच ओमान के साथ होगा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर