लॉर्ड्स में कटी नाक, तो टीम इंडिया मचा हड़कंप, मैनचेस्टर में इन 2 खिलाड़ियों का डेब्यू
Published - 16 Jul 2025, 04:32 PM | Updated - 16 Jul 2025, 04:44 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों में बेहद रोमांचक सीरीज जारी है। यंगिस्तान की ताबडतोड़ बल्लेबाजी के बाद भी टीम इंडिया को सीरीज में दो मुकाबले गंवाने पड़े हैं। जिसकी वजह से अब भारतीय टीम सीरीज में पीछे हो गई है। इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। अब टीम इंडिया को सीरीज में जीत के लिए बाकी के दोनों मैचों को जीतना होगा।
एजबेस्टन में जीत के बाद भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच में सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी। लेकिन लॉर्डस के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजी के दूसरी पारी में ढह जाने की वजह से टीम को पूरे 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लॉर्ड्स में हार का दर्द झेलने के बाद अब मैनचेस्टर के मैदान पर टीम इंडिया (Team India) कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर दो खिलाड़ियों को एक साथ डेब्यू करा सकते हैं। कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी जानिए..?
ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, 798 विकेट वाले दिग्गज की हुई टीम में वापसी
अभिमन्यु ईश्वरन

भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच में चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच में 29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को डेब्यू का मौका मिल सकता है। पिछले तीनों टेस्ट में करुण नायर के बल्ले से एक भी अच्छी पारी नहीं निकली है। जिसके बाद उन्हें ड्रॉप करके कोच गौतम गंभीर और अभिमन्यु को मौका दे सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के सरजमीं पर दो कमाल की पारियां खेली हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन पिछली कुछ सीरीज से इंडियन स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। लेकिन अब मैनचेस्टर में उन्हें प्लेइंग-11 में स्थान मिल सकता है। इंग्लैंड लॉयंस के लिए खेलते हुए अभिमन्यु ने दो हाफ सेंचुरी लगाई थी।
उनकी इसी 80 रनों की पारी और साझेदारी की वजह से टीम इंडिया (Team India) मैच बचा सकी थी। इतना ही नहीं अभिमन्यु के नाम पर फर्स्ट क्लास में 27 शतक हैं। ऐसे में अब करुण नायर के स्थान पर उन्हें मौका दिया जा सकता है।
अर्शदीप सिंह

भारतीय टीम (Team India) के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो मैच खेल चुके है। 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में जसप्रीत को आराम दिया जा सकता है, जिसके चलते टीम में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खेलने का मौका मिल सकता है।
अर्शदीप लिमिटेड ओवर के दोनों प्रारुपों में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। लेकिन वो टेस्ट में अपनी जगह का इंतजार कर रहे हैं। अब बुमराह की गैर-मौजूदगी में खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में स्थान मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर में खेलेंगे जेम्स एंडरसन, टीम में मौका मिलने से मचा हड़कंप
Team India सीरीज में है पीछे
भारतीय टीम (Team India) और इंग्लैंड टीम के बीच में खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय टीम को लीड्स में हार, एजबेस्टन में जीत और लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। अब अगर भारतीय टीम को सीरीज फतेह करनी है, तो बाकी के दोनों मैचों को जीतना होगा। अब चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई और पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
Tagged:
team india Arshdeep Singh Ind vs Eng Abhimanyu Easwaran England vs India Lords Test Manchester Testऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर