ओवल टेस्ट से पहले टीम में मचा हड़कंप, कप्तान समेत 4 खिलाड़ियों को कोच ने किया प्लेइंग 11 से ड्रॉप

Published - 30 Jul 2025, 04:17 PM | Updated - 30 Jul 2025, 11:36 PM

There Was Stir In Team Before Oval Test Coach Dropped 4 Players Including The Captain From Playing 11 1

Oval Test: भारतीय टीम को 31 जुलाई से इंग्लैंड टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलना है। ओवल के मैदान पर इस सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया को हर हालात में जीत चाहिए। ओवल टेस्ट में जीत के लिए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर फुल प्रूफ प्लान बना रहे हैं। अगर भारतीय टीम को यह मैच जीत जाती है, तो सीरीज ड्रॉ रहेगी।

ओवल (Oval Test) के मैदान पर भारतीय टीम और इंग्लैंड की भिड़त से पहले ही टीम की प्लेइंग-11 सामने आई है। जहां पर कोच ने पिछले मैच में शतक लगाने के बाद भी कप्तान को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखा गया है। सिर्फ यही नहीं, कप्तान के साथ ही कुल 4 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। टीम की प्लेइंग-11 सामने आ चुकी है।

ये भी पढ़ें- रोहित, कोहली, बुमराह, हार्दिक, जडेजा, केएल, शुभमन... 19 से ऑस्ट्रेलिया में ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Oval Test के लिए प्लेइंग-11 का हुआ ऐलान

There Was Stir In Team Before Oval Test Coach Dropped 4 Players Including The Captain From Playing 11

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम 5 मैचों की सीरीज के डिसाइडर मैच के लिए तैयार है, जोकि 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए सिर्फ जीत चाहिए। जबकि अगर मैच ड्रॉ भी होता है, तो इंग्लिश टीम जीत जाएगी। अब मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 सार्वजनिक कर दी है। टीम में हुए बदलाव देखकर सभी हैरान रह गए हैं।

Oval Test में कप्तान समेत 4 खिलाड़ी प्लेइंग-11 से बाहर

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच होने वाले ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 सामने आ गई है। जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ ही 4 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। मैनचेस्टर में कप्तान बेन स्टोक्स को दाहिने कंधे को चोट लग गई थी। जिसके बाद वो टीम से बाहर हैं। पिछले मैच में ही उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे।

वहीं, इंग्लिश टीम के स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ ही ब्रायडन कार्स भी टीम में नहीं होंगे। इंग्लैंड बोर्ड ने जैकब बैथेल को टीम में शामिल किया है। गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन के साथ नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग को भी टीम में स्थान मिला है। इसके साथ ही ओली पोप को इंग्लिश टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

Oval Test में होगा सीरीज का फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल (Oval Test) के मैदान पर होगा। इसी मैच में टीम इंडिया की हार या फिर इंग्लैंड टीम की जीत का फैसला होगा। अब तक भारतीय टीम को इस सीरीज में सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है।

जबकि इंग्लिश टीम सीरीज में दो मैच जीतकर 2-1 से आगे है। अब ओवल में अगर मैच ड्रॉ हो जाता है, तब भी इंग्लैंड को ही जीत मिलेगी। वहीं भारतीय टीम को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए भी जीत की दरकार है। बता दें, साल 2007 के बाद से भारतीय टीम को इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है, और इस रिकॉर्ड को भारत बरकरार रखने में इस बार भी सफल रहा है।

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

⁠जैक क्रॉली, ⁠बेन डकेट, ⁠ओली पोप (कप्तान), ⁠जो रूट, ⁠हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, ⁠जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ⁠क्रिस वोक्स, ⁠गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, ⁠जोश टंग।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के साथ 3 टी20 मैच के लिए बोर्ड ने किया मात्र 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, संन्यास ले चुके 36 वर्षीय दिग्गज को दी एंट्री

ये भी पढ़ें- Oval Test के लिए हुआ टीम का ऐलान, CSK के 3 स्टार प्लेयर्स को बोर्ड ने दी 15 सदस्यीय दल में जगह

Tagged:

team india Ind vs Eng jofra archer ben stokes Brydon Carse England vs India Oval Test
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर