IPL 2026 से पहले मची हलचल, वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने दिल्ली की फ्रेंचाइजी के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

Published - 08 Jul 2025, 08:54 AM | Updated - 08 Jul 2025, 09:46 AM

There Was A Stir Before Ipl 2026 Virender Sehwag Son Signed Contract With Delhi Franchise

Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग भारत के पूर्व तूफानी बल्लेबाजों में से एक हैं। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगा सकते हैं। उनके बेटे आर्यवीर सहवाग में भी कुछ ऐसी ही झलक देखने को मिलती है। इसी बीच दिल्ली फ्रेंचाइजी ने वीरू के बेटे पर दांव लगाया है। ऐसे में एक बार फिर सहवाग का जादू मैदान में देखने को मिलने वाला है। आइए विस्तार से पूरी जानकारी देते हैं..?

Virender Sehwag के बेटे को मिला खरीददार

दरअसल, दिल्ली प्रीमियर लीग की शुरुआत पिछले सीजन में हुई थी। इस सीजन में अपार सफलता देखने को मिली। अपार सफलता के बाद अब डीपीएल का दूसरा सीजन खेला जाएगा। इस सीजन के लिए रविवार 6 जुलाई को दिल्ली में 520 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इस दौरान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया है।

आर्यवीर भी अपने पिता की तरह करते हैं तूफानी बल्लेबाजी

आपको बता दें कि आर्यवीर सहवाग (Virender Sehwag) दिल्ली की अंडर-19 क्रिकेट टीम का नियमित हिस्सा हैं और अपनी बल्लेबाजी के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ आर्यवीर पार्ट-टाइम गेंदबाजी भी करते हैं, जो उन्हें एक ऑलराउंडर के तौर पर तैयार करता है। हाल ही में उनका नाम तब चर्चा में आया जब नवंबर 2024 में आर्यवीर ने कूच बिहार ट्रॉफी में तूफानी प्रदर्शन किया।

आर्यवीर की 297 रनों की पारी ने खींचा था सभी का ध्यान

आर्यवीर सहवाग ने (अंडर-19 नेशनल फोर डे टूर्नामेंट) में दिल्ली की ओर से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ 297 रनों की शानदार पारी खेली। वह महज 3 रनों से अपना तिहरा जड़ने से शतक चूक गए थे। उनकी इस पारी में 51 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके प्रदर्शन की तारीफ उनके पिता वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी की थी।

57 मैचों में बनाए 1930 रन

जानकारी के लिए बता दें कि आर्यवीर सहवाग ने अब तक 57 मैचों में कुल 1930 रन बनाए हैं और 18 विकेट लिए हैं। यह आंकड़ा स्थानीय और जूनियर स्तर के मैचों का हो सकता है। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे के अलावा विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने एक लाख में अपने साथ जोड़ा है। ऐसे में फैंस को कोहली बनाम सहवाग देखने को जरूर मिल सकता है।

विराट कोहली के भतीजे को भी मिला खरीददार

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे के अलावा विराट के भतीजे की बात करें तो वह फिलहाल 15 साल के हैं। आर्यवीर के खेलने के अंदाज की बात करें तो वह अपने चाचा की तरह बल्लेबाजी तो नहीं करते हैं। उनका रोल गेंदबाजी का है। जी हां आर्यवीर कोहली एक लेग स्पिन गेंदबाज हैं।

आर्यवीर इन दिनों विराट के ही बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के साथ क्रिकेट के गुण बारीकी से सीख रहे हैं। वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में वो क्रिकेट का ज्ञान लेते हैं और नाम बनाने के लिए पूरा ध्यान प्रैक्टिस में दे रहे हैं। कोहली की तरह वो सफल क्रिकेटर बन पाएंगे या नहीं ये तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन वो उनके ही नक्शे कदम पर जरूर चलने की कोशिश करेंगे।

Tagged:

Virender Sehwag Aaryavir Sehwag Central Delhi Kings DPL 2025 Delhi Premier League
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर