Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज में हीरो बनकर उभरे हैं. विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाडि़यों की गैरमौजूदगी में जिस तरह युवा खिलाड़ियों के दम पर उन्होंने भारतीय टीम के सीरीज में जीत दिलायी है वो काबिलेतारीफ है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सीरीज में राजकोट में शतक और रांची में अर्धशतक भी लगाया था जो भारत की सीरीज में अहम रहे थे. बल्लेबाजी और कप्तानी के साथ ही रोहित इंटरव्यू के दौरान अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. धर्मशाला टेस्ट के एक दिन पहले रोहित का एक बयान काफी वायरल हो रहा है. हिटमैन ने अपने इस बयान से इंग्लैंड टीम को लपेट लिया है.
Rohit Sharma ने की पंत की प्रशंसा, डकेट को लगाई लताड़
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सवाल पूछा गया कि, बेन डकेट (Ben Duckett) ने कहा था कि भारतीय टीम टेस्ट में हमारी तरह खेल रही है, क्या यशस्वी जायसवाल बेन डकेट को देखकर ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसके जवाब में रोहित ने कहा, 'हमारी टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नाम का एक बंदा था शायद डकेट ने उसे खेलते हुए नहीं देखा. इसलिए उसको लगता है कि जायसवाल ने उसे देख आक्रामक बल्लेबाजी करनी सीखी है.'
क्या कहा था बेन डकेट ने?
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने राजकोट टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया था. इसके बाद बेन डकेट ने कहा था कि विपक्षी टीम जिस आक्रामक तरीके से बैटिंग कर रही है उसका कुछ श्रेय हमें भी दिया जाना चाहिए. उनके इसी बयान का कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जवाब दिया है.
पंत को नहीं भूली टीम
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेशक इंजरी की वजह से एक साल से अधिक समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं और वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनके खेल और टीम के लिए उनके कारनामे को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने याद रखा है. रोहित का ये बयान इस बात का इशारा भी है कि पूर्ण रुप से फिट होने के बाद पंत सीधे टीम में वापसी भी कर सकते हैं. बता दें कि पंत 33 टेस्ट में 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 2271 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- एमएस धोनी IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं, अब दीपक चाहर ने खुलासा कर मचाई सनसनी, VIDEO हुआ वायरल