जनिथ लियानागे के विकेट पर मचा बबाल, रोहित शर्मा के दबाब में अपंयार ने दिया आउट, रिप्ले में नॉट आउट देख हैरत में पूरा ड्रेसिंग रूम
By Rubin Ahmad
Published - 02 Aug 2024, 03:04 PM

Janith Liyanage: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. चरित असंलका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से उनके हित में नहीं रहा. क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए मेहजबान टीम को 230 रनों पर ही रोक दिया.
वहीं इस मैच के दौरान जनिथ लियानागे (Janith Liyanage) के विकेट पर काफी बबाल देखने को मिला. फैंस ने रोहित शर्मा के दबाब में लंकाई बल्लेबाज को आउट देने पर अंपायर पर चीटिंग करने लगाए. आइए इस रिपोर्ट्स के जरिए समझते हैं कि आखिरकार पूरा मामला क्या था?
Janith Liyanage के विकेट पर छिड़ा विवाद
- श्रीलंका टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाती दिखी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 60 के स्कोर पर अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे. 101 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.
- मगर छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए 29 वर्षीय ऑल खिलाड़ी जनिथ लियानागे (Janith Liyanage) ने डुनिथ वेल्लालेज के साथ मिलकर टीम को संभालने का साहस दिखाया.
- दोनों खिलाड़ी अच्छी लय में दिख रहे थे. लेकिन, श्रीलंका को 35वें ओवर में अक्षर पटेल ने जनिथ लियानागे को रोहित शर्मा के हाथों आउट करवा दिया.
- उनके इस आउट को बाद सोशल मीडिया पर काफी विवाद देखने को मिला. श्रीलंका ड्रेसिंग रूप भी अंपायर के फैसले से दंग रह गया.
रोहित शर्मा के दबाब में अपंयार ने दिया आउट
Tagged:
Janith Liyanage IND vs SL Rohit Sharma