Harbhajan Singh: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां वह अपने फैंस जुड़े रहने के लिए क्रिकेट पर कुछ ना कुछ प्रति क्रिया देते रहते हैं. इसके अलावा उन्हें टीवी शॉ और कॉमेंट्री में देखा जाता है. जहां उनका मजाकिया अंदाज फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है.
वहीं टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेले जाने वाला है. उससे पहले खिलाड़ियों में ही नहीं फैंस में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच कहासुनी ना हो तो भला ऐसा कैसे हो सकता है. आइए इससे पहले एक रोचक किस्से के बारे में जान लेते है. जब हरभजन सिंह और पाकिस्तान का खिलाड़ी एक दूसरे को मारने पीटने के लिए ऊतारू हो गए थे.
Harbhajan Singh की होने वाली थी हाथापाई
- हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) युवा अवस्था में काफी एग्रसिव थे. अगर उन्हें मैदान पर कोई विपक्षी टीम का खिलाड़ी छेड़ देता तो उसकी भज्जी बदला लिए छोड़ते नहीं थे.
- बात उन दिनों की है जब साल 2003 में भारत और पाकिस्कान का वर्ल्ड कप में आमना सामना हुई था
- इस मैच में मैदान से बाहर बैठे हरभजन सिंह और पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) के बीच विवाद देखने को मिला.
- भज्जी ने साल 2019 में एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने एक रोचक किस्से के बारे में बताते हुए कहा,
''बात मजाक से शुरू हुई थी, लेकिन नौबत हाथापाई तक आ गई थी. दरअसल हुआ कुछ यू था कि लंच के समय यूसुफ और शोएब अख्तर कॉमन एरिया में दूसरी टेबल पर बैठे थे. मजाकिया अंदाज में बातें हुई, अचानक युसूफ ने पर्सनल कमेंट कर दिया. भज्जी भड़क गए. दोनों के हाथों में कांटा था. दोनों तेजी से एक दूसरे की ओर हमला करने के लिए उठे. लेकिन सीनियर प्लेयर ने मामले को रूकवा दिया''
राहुल द्रविड़ और श्रीनाथ की वजह से रुक गई लड़ाई
- हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे बात करते हुए बताया कि लड़ाई जब ज्यादा बढ़ गई तो सीनियर प्लेयर राहुल द्रविड़ और श्रीनाथ ने हरभजन सिंह को रोका.
- दूसरी तरफ वसीम अकरम और सईद थे जो युसूफ को शांत कराकर वहां से ले गए. इस प्लेयर को करीब 14 ,सालों का समय होने जा रहा है.
- जब भीहरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इस घटना के बारे सोचते हैं या फिर याद करते हैं तो उन्हें काफी हंसी आती है.