एजबेस्टन टेस्ट मैच के बीच मचा हड़कंप, टीम का साथ छोड़ लंदन पहुंचे हेड कोच
Published - 05 Jul 2025, 02:58 PM | Updated - 05 Jul 2025, 03:12 PM

Edgbaston Test: शुभमन गिल (Shumban Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. जिसके बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की कुर्सी खतरे में पड़ती दिख रही है.
उनके नेतृत्व में पहले भी भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब एजबेस्टन टेस्ट के दौरान बड़ी खबर सामने आ रही है हेड कोच टीम का साथ छोड़कर लंदन पहुंच गए हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
Edgbaston Test के बीच लंदन पहुंचे हेड कोच
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. तीसेरे दिन खेल खत्म होने तक केएल राहुल 28 और करूण नायर 7 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. वहीं इस बीच हेड कोच को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है कि वो लंदन पहुंच गए हैं.
हम बात गौतम गंभीर की नहीं बल्कि बांग्लादेश के प्रमुख कोच फिल सिमंस की कर रहे हैं. बांग्लादेश क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी. वहीं इस दौरान 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दौरान हेड कोच लंदन पहुंंच गए हैं.
फिल सिमंस की अनुपस्थिति पर उठ रहे हैं सवाल
जब कोई क्रिकेट टीम किसी विदेशी दौरे पर होती है तो मुख्य हेड कोच की भूमिका काफी अहम होती है. इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) खेला जा रहा है और गौतम गंभीर टीम के साथ हैं। लेकिन, वनडे सीरीज के दौरान बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) सब कुछ छोड़ छोड़कर लंदन निकल गए हैं, जिसके बाद उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बांग्लादेश के मुख्य कोच फिल सिमंस शुक्रवार को लंदन में चिकित्सकों से मिलने के लिए श्रीलंका से रवाना हुए. ऐसी अटकलें थी कि मुख्य कोच को बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम द्वारा कोचों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन सिमंस के मामले में ऐसा नहीं है, क्योंकि उनका ब्रिटेन में डॉक्टरों से मिलने का कार्यक्रम तय था.
टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज हार सकती है बांग्लादेश
एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में भारत इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ कर रही है तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में जीतकर बांग्ला टीम को अपनी इज्जत बचाने का मौका मिला था लेकिन अब इस सीरीज में भी टीम पर हार के बादल मंडराने लगे हैं.
क्योंकि, पहले वनडे में बांग्लादेश को श्रीलंका के हाथों 77 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरा वनडे 5 जुलाई को खेला जाएगा. इस मैच में बांग्लादेश को हार मिलती है तो टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से भी हाथ धोना पड़ पड़ेगा. ऐसे में हेड कोच का टीम का साथ छोड़ लंदन में पहुंचने के फैसले से हड़कंप मचना लाजमी है।
Tagged:
bangladesh cricket team Phil simmons Sri Lanka vs Bangladesh England vs India Edgbaston Testऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर