WTC प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, इस टीम को लगा झटका, तो भारतीय की कम हुई मुश्किलें, जानिए नया समीकरण

Published - 04 Dec 2024, 08:04 AM

WTC Points Table

WTC Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस हर गुजरते दिन के साथ और भी ज्यादा रोमांचक होती जा रही है। भारत के न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद समीकरण काफी बदल गए हैं। जहां पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को फाइनलिस्ट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था तो वहीं अब दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी इस दौड़ में आ गई है। इस बीच किंगस्टन में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें मेहमान टीम की जीत हुई। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस भिड़ंत के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका (WTC Points Table) का क्या हाल है?

WTC Points Table में हुआ बदलाव

Team India

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 के साथ ड्रॉ पर खत्म हुई। 30 नवंबर को किंग्स्टन में हुए दूसरे मैच में भारत को बांग्लादेश की टीम के हाथों 101 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब बात की जाए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका (WTC Points Table) की तो इसमें कुछ खास बदलाव नहीं हुए हैं। बांग्लादेश के खाते में 45 अंक हो गए हैं, जो कि पाकिस्तान से भी ज्यादा है। मुकाबला गंवा देने के बाद वेस्टइंडीज टीम आखिरी पायदान पर चली गई है।

न्यूजीलैंड को हुआ है नुकसान

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में खेला गया था, जिसमें इंग्लिश टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी। इस हार के अलावा कीवी टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड को धीमी ओवर गति के लिए तीन पेनल्टी अंक मिले हैं, जिससे भारत को फायदा हुआ है। दरअसल, न्यूजीलैंड का प्रतिशत स्कोर 47.92 हो गया है, जिसके कारण वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। फिलहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका फाइनलिस्ट की दावेदार है।

फाइनल में जाने के लिए भारत को करना होगा ये काम

बात की जाए टीम इंडिया के फाइनल में जगह बनाने के समीकरण की तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जीत हासिल करनी होगी। अगर भारत यह सीरीज 5-0, 4-1, 4-0 या फिर 3-0 से जीत जाती है तो वो फाइनल के टिकट में अपना नाम लिखवा लेगी। इस स्थिति में भारतीय टीम को किसी अन्य टीम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और ऑस्ट्रेलिया फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। वहीं, अगर भारत 3-1 से सीरीज पर कब्जा करता है तो उसको दुआ करनी होगी कि श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीत जाए।

यहां देखिए WTC Points Table

WTC Points Table

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह गए ये 2 खिलाड़ी, प्रैक्टिस मुकाबले में भी नहीं किया गया शामिल

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी के इस फैसले खुश नहीं हैं हार्दिक पांड्या सरेआम निकाली भड़ास, छिन सकती है कप्तानी!

Tagged:

team india WTC Points Table ind vs aus Border-Gavaskar Series