एशिया कप 2025 से पहले टीम में हुआ बड़ा बदलाव हुआ, चयनकर्ता ने अपने पद से दिया इस्तीफा
Published - 15 Aug 2025, 10:31 AM | Updated - 15 Aug 2025, 10:55 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बच चुका है. इस बार एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. फैंस को चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) पर सबकी नजर है.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगस्त के आखिरी सप्ताह में किया जा सकता है. भारत के स्क्वाड में कई बड़े बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन उससे पहले एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. चयनकर्ता ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है.
Asia Cup 2025 से पहले चयनकर्ता ने दिया इस्तीफा
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. 24 दिन के बाद 8 टीमों के बीच 22 गज की पट्टी पर महासंग्राम देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई, लेकिन, इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से एक बड़ी खबर सामने आई है.
न्यूजीलैड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को कुछ महीनों के अंदर ही ये दूसरा बड़ा झटका लगा है. दरअसल, हेड कोच के बाद अब चीफ सिलेक्टर सैम वेल्स (Sam Wells) ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 16 अक्टूबर 2023 से यह पद संभाला था. वह पिछले 2 साल से मेंस टीम के लिए चयनकर्ता का रोल निभा रहे थे.
News | New Zealand Cricket will advertise for the position of BLACKCAPS selector following Sam Wells’ decision to step down to concentrate on his work commitments.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 14, 2025
Wells, a dispute resolution specialist, was made partner of Dunedin law firm Gallaway Cook Allan late last year, a…
सैम वेल्स के कार्यकाल में न्यूजीलैंड ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
एक तरफ जहां एशिया कप 2025 को लेकर चर्चाएं जोरो पर है वहीं अब टी20 विश्व कप 2026 से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता सैम वेल्स (Sam Wells) का यूं अचानक इस्तीफा दे देना किसी बड़े झटके से कम नहीं है. ICC टूर्नामेंट में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में कीवी टीम नए चयनकर्ता की तलाश में जुट जाएगी. बता दें कि सैम वेल्स का काल में न्यूजीलैंड की टीम ने बड़े उतार चढ़ाव देखे. लेकिन इस दौरान उन्होंने टीम के लिए अच्छे खिलाड़ियों का संगठन भी तैयार किया.
उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के लिए एक मजबूत टीम चुनी थी. न्यूजीलैंड अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई. हालांकि खिताबी मैच में भारत से हार मिली. लेकिन, कीवी टीम उस समय खूब सुर्खियों में आई थी जब भारत को भारत में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से करारी हार मिली. इस टीम के चयन के लिए सैम वेल्स की काफी तारीफ की गई थी. क्योंकि सैम वेल्स की निगरानी में कई नए खिलाड़ी मोहम्मद अब्बासर, रचिन रविंद्र और नाथन स्मिथ को राष्ट्रीय स्तर पर मौका मिला.
चयन प्रबंधक बनने के बाद खेली गई 5 टेस्ट सीरीज
बांग्लादेश (1–1)
घर में दक्षिण अफ्रीका (2–0)
भारत में टेस्ट सीरीज (3–0)
ज़िम्बाब्वे के साथ टेस्ट (2–0)
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में बनाई जगह
न्यूजीलैंड टीम देखने को मिले बड़ा ये बड़े बदलाव
न्यूजीलैड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) में पिछले कुछ महीनों में भारी बदलवा देखने को मिले हैं. यह सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. बता दें कि हेड कोच गैरी स्टीड ने टी-20 और वनडे फॉर्मेट से इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब कुछ महीने ही बीते नहीं हैं कि चयनकर्ता सैम वेल्स (Sam Wells) का इस्तीफा सामने आ गया.
उससे पहले लियमसन ने दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और उस समय टिम साउदी को टेस्ट कप्तान बनाया गया. वहीं उन्होंने पिछले श्रीलंका टेस्ट 2-0 से टेस्ट सीरीज में हार मिलने के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया .
यह भी पढ़े: Asia Cup 2025 से शुभमन गिल हुए बाहर, अब ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का वाइस कैप्टन
Tagged:
New Zealand cricket team cricket news Asia Cup 2025 Sam Wellsऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर