एशिया कप 2025 से पहले भारत की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, फाइनल मैच में इन 2 खिलाड़ियों की बोर्ड ने कराई वाइल्ड कार्ड एंट्री

Published - 08 Sep 2025, 11:20 AM | Updated - 08 Sep 2025, 11:44 AM

team India , Asia Cup 2025, duleep trophy 2025, South Zone vs Central Zone

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। भारतीय टीम, अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलने वाली है। भारत यह मैच मेज़बान यूएई के साथ खेलने वाला है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव हुए हैं।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले भारत की टीम में बोर्ड ने दो होनहार खिलाड़ियों को शामिल करके टीम को और मज़बूत किया है। अब आइए जानते हैं कि ये दोनों खिलाड़ी कौन हैं और साथ ही, हम यह भी जानेंगे कि इन्हें क्यों अचानक स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

Asia Cup 2025 से पहले टीम में बदलाव

दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें टीम इंडिया में नहीं, बल्कि साउथ जोन टीम में शामिल किया गया है। मालूम हो कि भारत में इस समय घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है।

यह टूर्नामेंट अब अपने समापन की ओर है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को साउथ ज़ोन और सेंट्रल ज़ोन के बीच खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले, साउथ ज़ोन ने कर्नाटक के रविचंद्रन स्मरण और तमिलनाडु के आंद्रे सिद्धार्थ को टीम में शामिल किया है।

इस वजह से फाइनल मैच में शामिल किये गए दोनों खिलाड़ी

रविचंद्रन स्मरण और तमिलनाडु के आंद्रे सिद्धार्थ को अचानक क्यों टीम में शामिल किया गया, इसे लेकर आपके मन में कई सवाल चल रहे होंगे। तो आपको बता दें कि एक तरफ टीम इंडिया एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलेगी। वहीं दूसरी तरफ इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए की मेज़बानी करेगी। इस दौरान दोनों के बीच 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जाएँगे।

इस मैच के लिए इंडिया ए की टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें नारायण जगदीशन और देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया है। इसी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों की जगह फाइनल के लिए साउथ ज़ोन की टीम में आंद्रे सिद्धार्थ और स्मरण रविचंद्रन की एंट्री हुई है। वहीं रिकी भुई को टीम का नया उप-कप्तान बनाया गया है। कप्तानी की ज़िम्मेदारी अज़हरुद्दीन के पास है।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 से पहले क्रिकेट स्टेडियम में हुआ बम धमाका, 1 की मौके पर हुई मौत, तो इतने लोग हुए घायल

नारायण जगदीशन और पडिक्कल का अब तक रहा है शानदार प्रदर्शन

एशिया कप (Asia Cup 2025) के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में चुने गए जगदीशन और पडिक्कल, दोनों ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज जगदीशन ने उत्तर क्षेत्र के खिलाफ पहली पारी में 197 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 536 में तब्दील करने में अहम योगदान दिया।

इस प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण क्षेत्र ने पहली पारी में उत्तर क्षेत्र को 361 रनों पर ऑलआउट करके अहम बढ़त हासिल की और अंततः फाइनल में जगह बनाई। जगदीशन ने दूसरी पारी में भी नाबाद 52 रन बनाए। पडिक्कल ने भी दोनों पारियों में 57 और नाबाद 16 रन बनाकर अहम योगदान दिया।

ड्रॉ पर खत्म हुआ मैच

एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले खेले गए एक अन्य मैच में, मध्य क्षेत्र ने भी सेमीफाइनल में पश्चिम क्षेत्र पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर दलीप ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया। वेस्ट जोन के 438 रनों के जवाब में उन्होंने पहली पारी में 600 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद पश्चिम क्षेत्र ने चौथे दिन दूसरी पारी में 216/8 रन बनाकर मैच ड्रॉ पर मजबूर कर दिया।

बदलाव के बाद साउथ जोन की टीम:

अज़हरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई (उप-कप्तान), स्मरण रविचंद्रन, काले एम, शेख राशिद, तन्मय अग्रवाल, सलमान निज़ार, एंड्रयू सिद्धार्थ, तनय त्यागराजन, गुरजबनीत सिंह, निधिश, कौशिक वी, अंकित शर्मा, टी विजय, बेसिल एनपी।

स्टैंडबाय: मोहित रेडकर (गोवा), स्नेहल कौतनकर (गोवा), एडेन एपलटन (केरल), अजय रोहेरा (पांडिचेरी), जी अनिकेत रेड्डी (हैदराबाद)


ये भी पढिए: शुभमन (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), ऋतुराज, जसप्रीत.... साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

team india cricket news Asia Cup 2025 Duleep Trophy 2025 Smaran Ravichandran South Zone vs Central Zone
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरूआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में आयोजित होगा।

दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 11 से 15 सितंबर के बीच बेंगलुरू में खेला जाएगा। ये मैच साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच होगा।