New Update
Mohammad Amir: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने लगभग 40 महीने बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर ली है. 2020 के दिसंबर में संन्यास का ऐलान करने वाले आमिर ने 18 अप्रैल को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी 20 मैच से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. 20 अप्रैल को खेले गए दूसरे टी 20 में उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए. पाकिस्तान इस मैच में 7 विकेट से जीता. इसके बाद आमिर ने अपनी टीम पर बड़ा बयान दिया है.
Mohammad Amir ने पाकिस्तान टीम पर उठाए सवाल
- मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने मैच के बाद कहा कि हमारी टीम खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
- बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग में हमने काफी सुधार किया है. हमारा एकमात्र लक्ष्य अब टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतना है.
- अगर हम विश्व कप नहीं जीत पाते हैं तो हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. इस बार कोई बहाना नहीं चलेगा.
- आमिर का ये बयान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए भी एक नसीहत की तरह है कि आप को फिर से कप्तान बना दिया गया है , इमाद और आमिर की वापसी भी हो चुकी है.
- इसलिए विश्व कप में टीम को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा.
ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 के चयन से पहले इस गेंदबाज ने दिखाया आईना, कही ऐसी बात, रोहित शर्मा को देना पड़ेगा मौका
विश्व कप में रहा था निराशाजनक प्रदर्शन
- वनडे विश्व कप 2023 खेलने भारत आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजानक रहा था.
- टीम को पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी.
- पाकिस्तान पहुँचने पर टीम की काफी आलोचना हुई थी. पाकिस्तान टीम की आलोचना करने वालों में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और ईमाद वसीम भी थे जो अब टीम का हिस्सा हैं.
रोहित और विराट पर क्या बोले?
- टीम वापसी के साथ ही ये तय हो चुका है कि मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) टी 20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे.
- आमिर का पाक टीम में होने का मतलब है कि उनका सामना रोहित और विराट से होना है. इस पर आमिर ने कहा कि विराट और रोहित दोनों वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं.
- उनके खिलाफ खेलना काफी रोमांचक होता है. बता दें कि बाएं हाथ के 32 साल के इस गेंदबाज की वापसी से पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हो गई है और विश्व कप में विपक्षी टीमों का कड़ा इम्तहान ले सकती है.
ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह ने किंग कोहली का कर दिया करोड़ों का नुकसान, तो भड़के विराट ने निकाला गुस्सा, VIDEO में कैद हो गई घटना