'उसकी जगह लेने वाला कोई नहीं...', Rohit Sharma के संन्यास के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, रिप्लेसमेंट ना मिलने की कही बात

Published - 11 May 2025, 01:22 PM | Updated - 11 May 2025, 01:23 PM

Rohit Sharma And Michael Clarke

Rohit Sharma: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार (7 मई) को अचानक टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया। उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा न सिर्फ इंग्लैंड दौरे पर टीम की कमान संभालेंगे बल्कि टीम को अपनी कप्तानी में सीरीज भी जिताएंगे, लेकिन यह संभव न हो सका। रोहित (Rohit Sharma) के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद दुनिया के बड़े से बड़े दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने भी इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही पूर्व कप्तान ने यह भी बताया कि रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट अब शायद ही कभी भारत को मिल पाए।

Rohit Sharma की कमी खलेगी - क्लार्क

Rohit Sharma And Michael Clarke Statemnet

टीम इंडिया को अगले महीने जून में इंग्लैंड का चुनौतीपूर्ण दौरा करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद पहली बार फुल टाइम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी तो वहीं पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ी करता दिखाई देगा। इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने रेव स्पोर्ट्स पर कहा कि

''भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तकनीकी बढ़त और अनुभव की कमी खलेगी। बतौर कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेना बहुत मुश्किल होगा। वह खेल को असाधारण रूप से अच्छी तरह से समझते हैं।''

इंग्लैंड सीरीज खेलने की जताई थी इच्छा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट Beyond 23 पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने इंग्लैंड सीरीज में खेलने की इच्छा जताई थी। इस पॉडकास्ट में रोहित (Rohit Sharma) ने यह भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वह इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पिछली बार जब हमने इंग्लैंड का दौरा किया था तो सीरीज हमने 2-2 से बराबर कर दी थी।

ऐसे में अब हमारे पास सीरीज जितने का शानदार अवसर होगा। वहीं, इस पॉडकास्ट में रोहित ने यह भी कहा था कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद टीम का गेंदबाजी आक्रमण पहले से मजबूत हो गया है। आईपीएल में इन दोनों गेंदबाजों का फिट होना बेहद जरूरी है। अगर ऐसा रहा तो हम इंग्लैंड में सीरीज जरूर जीतेंगे।

कप्तानी को लेकर लिया संन्यास!

टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म उनका साथ बिल्कुल भी नहीं दे रहा था। पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में फेल होने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलने ऑस्ट्रेलिया पहले रोहित 3 मैच की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना सके थे। इस दौरान उनका औसत 6.20 का था। हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर पहले आईपीएल 2025 में रोहित अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि रोहित ने सीधा संन्यास का ऐलान ही कर दिया।

बता दें कि बीच में खबरें सामने आई थीं कि बीसीसीआई अधिकारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर कप्तान इंग्लैंड भेजना चाहते थे, लेकिन चयनकर्ता रोहित को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं थे। वह बतौर खिलाड़ी रोहित को इंग्लैंड का दौरे पर रवाना करना चाह रहे थे। हालांकि, रोहित ने कप्तानी के कारण टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया यह अभी तक पहेली बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- "अब कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा", Daryl Mitchell ने PSL रद्द होने के बाद दिया बड़ा बयान, PCB को लगेगी मिर्ची

ये भी पढ़ें- "टेस्ट क्रिकेट को उनकी जरूरत है..", Virat Kohli के संन्यास लेने की खबर आते ही रुकी इस विदेशी खिलाड़ी की सांस, दिया बड़ा बयान

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.