क्रिकेट जगत में पसरा मातम, स्टार खिलाड़ी का अचानक हुआ निधन
Published - 03 Sep 2025, 11:27 AM | Updated - 03 Sep 2025, 11:34 AM

Table of Contents
Cricket: एशिया कप 2025 की अभी शुरूआत भी नहीं हुई है कि उससे पहले ही एक स्टार खिलाड़ी ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम के लिए यह काफी बड़ा झटका माना जा रहा है। जबकि खिलाड़ी के परिवारजन शोक में डूब गए हैं।
बता दें कि, एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही थी, जबकि भारतीय टीम 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलने वाली थी। लेकिन, उससे पहले ही खिलाड़ी के निधन ने क्रिकेट (Cricket) जगत में शोक की लहर दौड़ा दी है। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 263 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया था।
खिलाड़ी ने कहा दुनिया को अलविदा
एशिया कप 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (Cricket) टीम की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जुली कैल्वर्ट ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जुली काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। 30 अगस्त 2025 को उन्होंने अंतिम सांस ली।
जुली का इंटरनेशनल करियर सिर्फ 6 मैचों पर समाप्त हो गया, लेकिन विक्टोरिया के लिए घरेलू क्रिकेट में गेंद, बल्ले और विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया था। जुली ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए साल 1993 और 94 के बीच सिर्फ 6 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 24 की औसत से सिर्फ 96 रन बनाए थे।
Cricket Australia is saddened by the loss of former @AusWomenCricket allrounder Julie Calvert.
— Cricket Australia (@CricketAus) September 3, 2025
In addition to her six ODI caps for Australia, Julie leaves behind a strong legacy at @cricketvictoria and the @prahrancc.
May she Rest In Peace ❤️ pic.twitter.com/ykfMrbYiQz
इस दौरान जुली का सर्वोच्च स्कोर 34 रन था, जो कि महिला विश्व कप के दौरान टुनब्रिज वेल्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में आया था। उनकी कैप संख्या नंबर 70 थी, जो 24 जुलाई 1993 को मिली थी।
जुली ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर की थी। हालांकि, 22 जनवरी 1994 में न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ अंतिम मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है, और उसके बाद उन्हें दोबारा वापसी का मौका नहीं मिला।
विक्टोरिया के लिए खेले 263 मैच
भले ही जुली कैल्वर्ट को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए अधिक क्रिकेट (Cricket) खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने विक्टोरिया के लिए घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
जुली ने क्लब स्तर पर, 1980/81 सीजन में विक्टोरिया पार्क के साथ VWCA पेनेंट में डेब्यू किया था, उसके बाद अगले साल क्लब का ब्रंसविक नॉर्थ यारा के साथ विलय हो गया और ब्रंसविक पार्क लेडीज (अब प्रहरान क्रिकेट क्लब) का गठन हुआ।
इसके अलावा कैल्वर्ट को साल 1986/87 में विक्टोरिया के लिए पदार्पण करने का मौका मिला, और उन्होंने 26.05 की औसत से 1537 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले। जबकि इसमें 37 कैच और 13 स्टंपिंग शामिल रहीं।
एशिया कप रवाना होने से पहले शोक में डूबी टीम इंडिया, उभरते हुए युवा भारतीय क्रिकेटर का हुआ निधन
जुली का घरेलू Cricket करियर
जुली कैल्वर्ट ने विक्टोरिया में महिला क्रिकेट के सर्वोच्च स्तर के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 263 प्रथम एकादश (लिस्ट ए) मैच खेले और 36.21 की औसत से 7,098 रन बनाए। एक बेहतरीन ऑलराउंडर होने के नाते, उन्होंने 12 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज किए, जिनमें 1994/95 में बॉक्स हिल के खिलाफ नाबाद 147 रनों की पारी उनका सर्वोच्च स्कोर था।
बल्ले के अलावा जुली ने गेंदबाजी में 14.02 की औसत से 48 विकेट हासिल किए थे, जिनमें दो बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा भी शामिल है। 1997/98 में मेलबर्न-टूरोंगा के खिलाफ 5/36 का उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
जुली ने न सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपनी टीम की जीत में योगदान दिया, बल्कि महिला लिस्ट ए के करियर में उन्होंने 149 कैच और 31 स्टंपिंग भी कीं। यही कारण है कि जुली कैल्वर्ट का नाम आज भी घरेलू क्रिकेट में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है, और आने वाली पीढ़ियां उनके प्रेरित होती रहेंगी।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर