IPL 2025 से पहले फ्रेंचाइजियों के बीच मचा घमासान, MI-CSK समेत ये 6 टीमें उतरी जय शाह के खिलाफ

Published - 01 Aug 2024, 06:52 AM

there is a fight between the franchises before ipl-2025 These 6 teams including MI-CSK came out agai...

आईपीएल 2025 (IPL 2025)की शुरुआत होने में अब लगभग 7 महीने का समय बचा है. पिछला सीज़न काफी दमदार हुआ था. सभी फ्रेंचाइजियों ने अपना दम खम दिखाया लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब पर कब्ज़ा जमाया. हालांकि नियम के मुताबकि आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. लेकिन कुल 6 फ्रेंचाइजियां ऐसी हैं, जो मेगा ऑक्शन करवाना नहीं चाहती हैं. हालांकि 4 फ्रेंचाइजियों ने मेगा ऑक्शन के लिए इच्छा जताई है.

IPL 2025 में होना है मेगा ऑक्शन

  • आईपीएल मेगा ऑक्शन का ओयजान 3-4 साल में एक बार होता है. नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी अपने दल में केवल 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
  • बाकी खिलाड़ियों को टीम से रिलीज़ कर दिया जाता है. बाद में ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनते हैं जहां पर फ्रेंचाइजियां बोली लगाकर इन खिलाड़ियों को अपनी ज़रूरत के हिसाब से टीम का हिस्सा बनाती हैं.
  • हालांकि इस बार मेगा ऑक्शन के पक्ष में कुल 6 फ्रेंचाइजियां नहीं है. इन टीमों में सीएसके और मुंबई का भी नाम शामिल है.

मेगा ऑक्शन निलामी के फेवर में नहीं ये टीमें

  • इंडिया एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस,कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 (IPL 2025)मेगा ऑक्शन के पक्ष में नहीं है.
  • वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स मेगा ऑक्शन के पक्ष में हैं. ये खिलाड़ी अपने दल में बदलाव करना चाहती हैं.
  • हालांकि अंतिम फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रो बोर्ड के पास होगा. लेकिन ऐसी पूरी उम्मीद है कि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा.

फ्रेंचाइजियां विदेशी खिलाड़ियों पर ले सकती है सख्त फैसले

  • दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में सभी फ्रेंचाइजियों के मालिक से मीटिंग की थी. जिसमें उन्होंने विदेशी खिलाड़ियो पर सख्ती बरतने की बात की है.
  • दरअसल कई विदेशी खिलाड़ी बीच सीज़न आईपीएल छोड़कर चले जाते हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजिया द्वारा बैन और सख्ती बरतने का भी निर्देश जय शाह ने किया है.

ये भी पढ़ें: जिसने तोड़ा था रोहित शर्मा का सपना, उसको गौतम गंभीर ने माना अपना, वर्ल्ड कप हरवाने के बाद दोबारा मौका

Tagged:

bcci jay shah IPL 2025 IPL Mega Auction