इन 2 भारतीय खिलाडियों ने अचानक टीम इंडिया से की गद्दारी! भारत छोड़ इस देश से क्रिकेट खेलने का किया फैसला

Published - 30 Nov 2023, 10:40 AM

thease 2 former team india players will play for american premier league 2023

Team India: दुनियाभर में टी 20 लीग की संख्या लगातार बढ़ रही है. टी 20 लीग कम समय में खिलाड़ियों को उतना पैसा दे देते हैं जो कोई भी क्रिकेट बोर्ड एक साल में नहीं दे पाता. यही वजह है कि मौजूदा समय में खिलाड़ी अपने देश के सेंट्रल कांट्रैक्ट से खुद को अलग रखते हुए टी 20 लीग के लिए समय निकाल रहे हैं. टीम इंडिया (Team India) के दो खिलाडियों ने भी ऐसा ही निर्णय लिया है. आईए जानते हैं इन दो खिलाड़ियों के बारे में और ये भी देखते हैं कि ये किस लीग में खेलने जा रहे हैं.

अमेरिकी प्रीमियर लीग में खेलेंगे ये दो खिलाड़ी

S Sreesanth-Stuart Binny
S Sreesanth-Stuart Binny

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) अमेरिकी प्रीमियर लीग (American Premier League 2023) के अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे. इसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. ये दोनों खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. इसलिए ये दोनों अमेरिकी प्रीमियर लीग खेल सकते हैं. पूर्व में भी इन दोनों को दूसरे टी 10 और टी 20 लीग में खेलते देखा गया है.

एस श्रीसंत का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट

S Sreesanth
S Sreesanth

2007 और 2011 विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे एस श्रीसंत का करियर विवादों भरा रहा है और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों की वजह से उनका करियर समय से पूर्व ही समाप्त हो गया. 40 साल के श्रीसंत ने 2005 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. टीम इंडिया (Team India) के लिए 27 टेस्ट में 87, 53 वनडे में 75 और 10 टी 20 में उनके नाम 7 विकेट है. 44 IPL मैचों में उन्होंने 40 विकेट लिए हैं. श्रीसंत ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 2011 और आखिरी IPL मैच 2013 में खेला था.

स्टुअर्ट बिन्नी का अंतराष्ट्रीय करियर

Stuart Binny
Stuart Binny

ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी का अंतराष्ट्रीय करियर बहुत लंबा नहीं रहा. 39 साल के बिन्नी ने 2014 से 2016 के बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी 20 मैच खेले. टेस्ट में 194 रन और 3 विकेट, वनडे में 230 रन और 20 विकेट, टी 20 में 54 रन और 1 विकेट बिन्नी के नाम हैं. बिन्नी 2010 से लेकर 2019 तक IPL में कई टीमों का हिस्सा रहे. इस दौरान 95 मैचों में 880 रन बनाने के साथ ही 22 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी बेस्ट प्लेइंग XI, अपने सबसे बड़े दुश्मन को भी स्क्वॉड में किया शामिल

ये भी पढ़ें- गुजरात टाइटन्स ने नहीं मानी हार्दिक पांड्या की ये बात, तभी गुस्से में आकर मुंबई इंडियंस का किया रुख

Tagged:

team india S. Sreesanth stuart binny
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.