जिम्बाब्वे के सामने फूले वर्ल्ड चैंपियन टीम के हाथ-पैर, 100 रन बनाना भी हुआ मुश्किल, 67 रनों से झेली शर्मनाक हार

Published - 21 Nov 2025, 09:51 AM | Updated - 21 Nov 2025, 09:54 AM

Zimbabwe

Zimbabwe: अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप होना है, लेकिन उससे पहले ही जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के सामने आईसीसी टी20 विश्व चैंपियन टीम के हाथ-पाव फूलने लग गए।

आलम यह रहा कि जो टीम कभी विश्व क्रिकेट पर राज करती थी वह जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के सामने 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी और यहां तक कि 67 रनों से उन्हें शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। बता दें कि, जिम्बाब्वे क्रिकेट कप्तान सिकंदर रजा के अंडर काफी तेजी से तरक्की कर रहा है और बड़ी-बड़ी टीमों के सामने जीत दर्ज कर रहा है।

Zimbabwe ने बनाए 162 रन

पाकिस्तान में खेली जा रही त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे का सामना श्रीलंकाई टीम से हुआ था। रावलपिंडी के मैदान पर टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर केवल 162 रन ही बना सकी थी।

Zimbabwe

इस पारी में कप्तान सिकंदर रजा के बल्ले से 32 गेंदों पर तेज तर्रार 47 रन देखने को मिले थे तो सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 42 बॉल पर 49 रन बनाए थे।

कप्तान रजा और बेनेट की पारियों को हटा दिया जाए तो अन्य बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे। लेकिन गिरते-पड़ते जिम्बाब्वे (Zimbabwe) 20 ओवर में 162 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

95 पर सिमटी विश्व विजेता

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के द्वारा 20 ओवर में 163 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत ही निराशाजनक हुई थी। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे और कामिंदु मेंडिस के रूप में श्रीलंका की आधी टीम 52 के स्कोर पर पवेलियन में बैठी हुई थी।

लेकिन अंत में पूरे 20 ओवर खेलकर वह 95 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान दासुन शनाका ने बनाए थे। उन्होंने 25 गेंदों पर 34 की पारी खेली थी तो राजपक्षे ने 18 गेंदों पर 11 रन बनाए थे। इन दोनों बल्लेबाजों का छोड़ दिया जाए तो अन्य श्रीलंकाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके, जो कि काफी शर्मनाक है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या(कप्तान), हार्दिक, पंत, अभिषेक, रिंकू...

67 रन से हारा श्रीलंका

साल 2014 में आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली श्रीलंकाई टीम को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के सामने केवल 95 रन पर घुटने टेकने पड़ गए और इस मैच में उन्हें 67 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

खास बात यह है कि जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की ओर से दाए हाथ के तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए थे तो रिचर्ड नगारवा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 सफलताएं प्राप्त कीं।

वहीं, टिनोटेंडा मापोसा, सिकंदर रजा, ग्रीम क्रेमर और रयान बर्ल ने एक-एक विकेट झटका था। इस मैच में सिकंदर रजा को उनके शानदार ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था।

अय्यर-हार्दिक-गिल-कुलदीप बाहर, रोहित-कोहली बरकरार, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने

Tagged:

zim vs sl Zimbabwe vs Sri Lanka Pakistan T20I Tri-Series Rawalpindi Cricket Stadium
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

जिम्बाब्वे ने त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मैच में श्रीलंका को 67 रनों से हराया था।

श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

जिम्बाब्वे के लिए सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 49 रन बनाए थे।