इन 5 भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियाँ करती हैं करोंड़ों की कमाई

Published - 17 Jul 2020, 10:18 AM

खिलाड़ी

वो कहते हैं न कि हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है, सच ही कहते हैं. अब हमारे भारतीय क्रिकेटरों की खूबसूरत पत्नियां भी अपने पतियों के पीछे एक मज़बूत ढ़ाल की तरह हमेशा खड़ी रहती हैं. सच कहें तो हमारे किक्रेटर देश के लिए जो भी कर पाए हैं उसमें उनकी पत्नियों के त्याग, बलिदान और समर्थन का बहुत बड़ा हाथ है.

लेकिन उन्हें सिर्फ क्रिकेटर्स की पत्नियां कहना गलत होगा क्योंकि ये सब खूबसूरत हसीनाएं अपनी-अपनी फील्ड में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ चुकी हैं. आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको ऐसे ही कुछ भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियों के बारे में बताएंगे जो सिर्फ खूबसूरत पत्नियां ही नहीं बल्कि सबकी सब कामयाब महिला भी हैं.

इसी कारण आज यहां हम आपको बताते हैं कि भारत के सर्वकालिक खिलाड़ियों की उन 5 पत्नियों के बारे में जो करोड़ों की कमाई करती हैं. तो चलिए जानते हैं-

अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका धोपावकर- इंटीरियर डिज़ाइनर

राधिका अपने कॉलेज के दिनों से ही अजिंक्य रहाणे को जानती थीं. दोनों ने साल 2014 में शादी करके हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया. शादी के कुछ साल बाद रहाणे क्रिकेट की दुनिया में अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए. रहाणे ने 26 सितंबर, 2014 को राधिका धोपावकर से शादी की थी, जिनसे वे बचपन से प्यार करते थे.

राधिका बचपन में मुंबई के मुलुंड में रहाणे के पड़ोस में ही रहती थीं. इसी दौरान वे पहले दोस्त बने और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया. राधिका का परिवार मूल रूप से पुणे का रहने वाला है. दोनों ने शादी करने के लिए परिवारों की सहमति लेने के बाद अरेंज मैरिज की थी.

रहाणे ने शादी के समय अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर भी उन्हें अपनी बेस्ट फ्रैंड कहकर संबोधित किया था. दोनों की अब एक साल की बेटी आर्या भी है. राधिका इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करती हैं और करोड़ों की कमाई करती हैं.

सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका चौधरी

भले ही इन दिनों भारतीय टीम के क्रिकेटर सुरेश रैना भारत की टीम से बाहर चल रहे हों, लेकिन उन्होंने देश के लिए शानदार खेल दिखाया है. शायद वो विश्व कप 2011 का दूसरा क्वार्टर फाइनल महामुकाबला तो आपको याद ही होगा. मैदान अहमदाबाद का मोटेरा था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच था.

इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ब्रेट ली की आग उगलती गेंद को सीधा लांग ऑन के उपर से बाउंड्री के बाहर भेज टीम को फाईनल का टिकट दिया था. रैना इस समय अपने परिवार के साथ टाईम स्पेंड कर रहे हैं. वह और उनकी पत्नी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं और अपने प्रशंसकों से अपने दिल की बात को करते रहते हैं.

प्रियंका चौधरी रैना भी कमाई के मामले में अन्य भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियों से पीछे नहीं है. celebstrendnow.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका चौधरी रैना की नेट वर्थ भी 1 मिलियन है. वह अपना एनजीओ चलाती है. साथ ही वह नीदरलैंड के बैक में काम करती हैं.

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह- स्पोर्ट्स मैनेजर

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह एक स्पोर्ट्स मैनेजर हैं. रितिका ने अपने चचेरे भाई बंटी सचदेवा की कंपनी कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट में काम करना शुरू किया था. रोहित शर्मा से मिलने से पहले ही वो हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे क्रिकेटरों को जानती थी और उनके साथ अच्छी दोस्ती रखती थीं.

बता दें, कि रितिका सजदेह, रोहित शर्मा की एक बहुत बड़ी प्रशंसक थी और साथ ही उनकी मैनेजर भी थी. रोहित शर्मा को धीरे-धीरे अपनी इस मैनेजर से ही प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली थी.

celebstrendnow.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह की नेट वर्थ कुल 1 मिलियन है. वह एक स्पोर्ट्स मैनेजर है. इसी कारण यह हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी– राजनीतिज्ञ

आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर विराजमान भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 8 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच मे अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. जडेजा की पत्नी बहुत ही सुन्दर हैं. रीवा सोलंकी और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई.

दोनों को मिले हुए कम ही समय हुआ था कि दोनों ने शादी कर ली. आपको बता दें कि रीवा ने एटमिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया है. रीवा ने कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की है. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले रीवा सोलंकी गुजरात में करणी सेना में एक उच्च पदाधिकारी रह चुकी हैं.

खिलाड़ियों में सर रवींद्र जडेजा के नाम से मशहूर इन्होंने 156 वनडे मैचों में 30.84 की औसत से 2128 रन बनाए हैं और 178 विकेट भी झटके हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने 48 मैचों में 1844 रन बनाने के अलावा 211 विकेट लिए हैं.

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा- एक्ट्रेस

जब बात होती है क्रिकेट की दुनिया के धुरंधरों की खूबसूरत पत्नियों की तो सबसे पहले नाम आता है विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का. जो विराट से शादी करने से पहले ही एक सफल अभिनेत्री बन चुकी थीं. अक्सर उन्हें भारतीय क्रिकेट की पहली महिला कहा जाता है. अनुष्का ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान के साथ की थी.

जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी. फिल्मों में एक्टिंग के साथ उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस भी शुरू कर दिया जिसके तहत उन्होंने एनएच10, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्में बनाईं. लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती इसके अलावा अनुष्का शर्मा ‘नश’ नाम की एक कपड़ों की कम्पनी की मालकिन भी हैं.

topplanetinfo.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की नेट वर्थ कुल 15 मिलियन है. वह बॉलीवुड की एक फिल्म अभिनेत्री है और अपने करियर में अब तक कई सुपरहिट फिल्म दे चुकी है. वह अपनी एक फिल्म का करीब 12 से 13 करोड़ रूपये चार्ज करती है.

Tagged:

विराट कोहली रोहित शर्मा अनुष्का शर्मा