खत्म हुआ इंतजार, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए BCCI ने चुन ली टीम, 15 खिलाड़ियों में से 8 RCB-DC के
Published - 14 Sep 2025, 05:39 PM | Updated - 14 Sep 2025, 05:45 PM

Table of Contents
Australia Team: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में टीम इंडिया जीत की दावेदारी पेश कर ली है। सीरीज की शुरुआत 14 सितंबर से 20 सितंबर के बीच में खेली जाने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का चयन कर लिया है। इस स्क्वाड में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के कुल 8 खिलाड़ियों को स्थान मिला है। विश्व कप से पहले ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।
Australia के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Team) के बीच में तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 14 सितंबर को चंडीगढ़ में जारी है। वहीं, बाकी के दो मैच 17 सिंतबर और 20 सिंतबर को खेले जाएंगे। टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। साथ ही टीम के स्टार खिलाड़ी इस स्क्वाड का हिस्सा हैं। आगामी विश्व कप से पहले ये सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम रहने वाली है।
रेणुका सिंह की हो रही है टीम में वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के बीच में पिछले साल दिसंबर में तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया को 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन इसके बाद से टीम इंडिया लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है। अब स्ट्रेस फैक्चर की वजह से टीम से बाहर चल रहीं तेज गेंदबाज रेणुका सिंह भी इस इंटरनेशनल सीरीज में वापसी कर रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रांति गौड़ और अरुंधति रेड्डी के साथ मिलकर भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगी। साथ ही स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा, युवा श्री चारानी के साथ दीप्ति शर्मा और राधा यादव भी टीम के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर सकती हैं।
ऐसी है Australia के खिलाफ टीम की स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज में प्रातिका रावल, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स को बतौर बल्लेबाज टीम में स्थान मिला है। वहीं, टीम में 5 ऑलराउंडर्स को मौका मिला है। इनमें दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा और सायली सतघरे का नाम शामिल है। साथ ही साथ ऋचा घोष, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, श्री चारानी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव अपनी गेंदबाजी से टीम को टीम दिलाने की कोशिश करेंगे।
RCB और DC के 8 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को कुल 8 खिलाड़ियों को स्क्वाड में स्थान मिला है। जिसमें जेमिका रोड्रिग्स, राधा यादव, श्रीचरणी और अरुंधति रेड्डी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर और स्नेह राणा आरसीबी का हिस्सा हैं।
Australia के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वाड-
प्रातिका रावल, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्नेह राणा, सायली सतघरे, ऋचा घोष, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, श्री चारानी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड-
फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, ताहलिया मैकग्राथ, एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, चार्ली नॉट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, निकोल फाल्टम, एलिसा हीली (कप्तान), किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का शेड्यूल-
तिथि | मैच | स्थान |
14 सितंबर, रविवार | पहला ODI | महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ |
17 सितंबर, बुधवार | दूसरा ODI | महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ |
20 सितंबर, शनिवार | तीसरा ODI | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर