वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 5 बल्लेबाज, सूची में तीन भारतीय नाम शामिल

Published - 12 Sep 2019, 08:35 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट दुनिया का एकमात्र ऐसा खेल है, जहाँ हर एक मैच के दौरान रिकार्ड्स को बनते और टूटते देखा जाता है. आये दिन क्रिकेट के मैदान में एक से बढ़कर रिकार्ड्स को बनते हुए देखा जाता है. कभी बल्लेबाज रिकार्ड्स की झड़ी लगा देते है, तो गेंदबाज मेला लुट लेते है.

आये दिन में आप खेल प्रेमियों के लिए क्रिकेट से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से या तथ्य सामने लेकर आते है और कुछ ऐसे रिकार्ड्स से भी आपको रूबरू कराते है, जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो.

आज हम आपकों अपने इस खास लेख में उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्होंने किसी एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया हो.

एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 5 बल्लेबाजों पर:

5. मार्टिन गुप्टिल

किसी एक वनडे अंतर्राष्ट्रीय पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल पांचवे स्थान पर आते हैं. मार्टिन गुप्टिल ने साल 2015 के विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदों में 237 रन की शानदार पारी खेली थी.

अपनी इस पारी में अद्दभुत पारी में मार्टिन गुप्टिल ने 24 चौके लगाये थे. 24 चौके लगाने के साथ साथ गुप्टिल के बल्ले से 11 गगनचुम्बी छक्के भी निकले थे. गुप्टिल की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने यह 143 रनों के बड़े अंतर से जीता था.

अप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला 21 मार्च को 2015 को वेलिंगटन के मैदान पर खेला गया था और यह विश्व कप 2015 का चौथा क्वार्टरफाइनल मुकाबला भी था.

4. सनथ जयसूर्या

किसी एक वनडे अंतर्राष्ट्रीय पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या चौथे स्थान पर आते हैं. सनथ जयसूर्या ने साल 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ 104 गेंदों में 157 रन की शानदार पारी खेली थी.

सनथ जयसूर्या ने अपनी पारी में कुल 24 चौके व 1 छक्का लगाया था. उन्होंने यह 24 चौके 4 जुलाई साल 2006 को एम्स्टेलवीन के मैदान पर लगाये थे.

सनथ जयसूर्या के ताबड़तोड़ 157 रनों के चलते श्रीलंका ने मैच में 443/9 का एक विशाल स्कोर खड़ा किया था और इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम मात्र 248 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी. श्रीलंका ने यह मैच 195 रनों से जीता था.

3. वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग किसी एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर आते हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को इंदौर के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

इस मुकाबलें में वीरेंद्र सहवाग ने मात्र 149 गेंदों का सामना करते हुए यादगार 219 रनों की अविस्मरणीय पारी खेली थी. इस पारी में सहवाग ने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते हुए 25 चौके व 7 छक्के लगाये थे.

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने और बतौर कप्तान विश्व के पहले. वीरेंद्र सहवाग की इस पारी के चलते टीम इंडिया ने 418/5 का स्कोर बनाया था और यह मुकाबला 153 रनों के विशाल अंतर से जीतकर अपने नाम किया था.

2. सचिन तेंदुलकर

इस सूची में सबसे अगला नाम भारत रत्न सचिन रमेश तेंदुलकर का आता है. सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ग्वालियर के मैदान पर किय था.

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच यह एकदिवसीय मुकाबला 24 फरवरी, 2010 को खेला गया था और इस मैच में मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों का सामना करते हुए ऐतिहासिक नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में सचिन ने 25 चौके व 3 छक्के लगाये थे.

इस मैच में 200 रन बनाने के साथ ही सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे पहले खिलाड़ी भी बने थे. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 153 रन से जीता था.

1. रोहित शर्मा

Image Credit By : Getty Images

इस सूची में सबसे अंतिम नाम टीम इंडिया के उपकप्तान और हिटमैन के नाम से मशहुर रोहित शर्मा का आता है. रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन के मैदान पर एक पारी में 33 चौके लगाकर यह कीर्तिमान बनाया था.

भारत और श्रीलंका के बीच यह एकदिवसीय मुकाबला 13 नवंबर, 2014 को खेला गया था और इस मुकाबलें में हिटमैन ने 173 गेंदों में 264 रन की शानदार पारी खेली थी. स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पारी में 33 चौके लगाने के साथ साथ 9 छक्के भी जड़े थे.

रोहित शर्मा के वनडे करियर का यह दूसरा दोहरा शतक रहा था और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 153 रनों के विशाल अंतर से जीतकर अपने नाम किया था.

Tagged:

रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर मार्टिन गप्टिल वरिंद्र सहवाग