IPL 2020: 3 खिलाड़ी जिन्होंने इस सीजन में खेली ऐसी पारी जहाँ टीम के लिए नहीं अपने लिए खेले

Published - 14 Oct 2020, 03:53 PM

खिलाड़ी

आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें हमेशा से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है की बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने विवश नजर आते है, जब बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने अच्छा नहीं कर पाते हैं तो या तो वह आउट हो जाते है या वह अपनी बैटिंग बचाने के चक्कर में पड़ जाते है, तो वह धीमी पारी खेलते हैं। इस आईपीएल सीजन भी तीन खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने टीम के लिए नहीं बल्कि अपने लिए खेले। जिनसे उनकी टीम को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा।

अंबाती रायडू

अंबाती रायडू चेन्नई सुपर किंग्स के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं, अंबाती रायडू चेन्नई के लिए लगभग हर मुकाबले का प्रतिनिधित्व करते हैं, इस साल रायडू से उम्मीद से धीमी बल्लेबाजी देखने को मिली, वही आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान रायडू ने काफी धीमी बल्लेबाजी की, जिसका खामियाजा टीम को मैच हारकर भुगतना पड़ा। मैच में रायडू ने 40 गेंद पर 42 रन बनाए थे, और इस मैच में चेन्नई को 37 रनों से हर मिली थी।

रायडू के मौजूदा आईपीएल सीजन के आंकड़ों पर नजर डाले तो वह इस सीजन कुल 8 मैच खेले जिसमें उन्होंने 38.40 की औसत से 192 रन बनाए। रायडू ने इस आईपीएल के पहले ही मैच में मुंबई के खिलाफ अर्धशतक लगाकर चेन्नई को जीत दिलाए थे।

केदार जाधव

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले केदार जाधव भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में खराब प्रदर्शन किए जिसके बाद न सिर्फ उनको ट्रोल झेलना पड़ा बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया। जिसके बाद अब तक उनको टीम के प्लेइंग में शामिल नहीं किया गया।

केदार जाधव कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 12 गेंद पर महज 7 रन बनाए थे, उस मैच में जब केदार जाधव मैदान पर उतरे थे, उस दौरान चेन्नई को 21 गेंद पर 39 रनों की जरूरत थी। जाधव के खराब पारी के कारण चेन्नई मैच में 10 रन से हार गई थी। इस साल आईपीएल में केदार जाधव से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। जाधव ने इस साल 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने 58 रन बनाए, उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक भी काफी खराब रही है, उन्होंने 98.39 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी किए।

केएल राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने भी कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में भी ऐसी ही पारी खेली थी, जो टीम के काम नहीं आई, मुकाबले में एक समय पंजाब की जीत लगभग तय लग रही थी, लेकिन पंजाब के खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन टीम को भारी पड़ा, जिसमें केएल राहुल ने 58 गेंद पर 72 रन बनाए थे, लेकिन वह आखिरी के ओवरों में गलती कर बैठे जिस समय उनको ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक लेने की जरूरत थी, तो उन्होंने युवा खिलाड़ी सिमरन सिंह को स्ट्राइक दी जो की टीम को भारी पड़ा।

क्योंकि वह मैच के दौरान 7 गेंद पर महज 4 रन बनाए और मैच में पंजाब सिर्फ 2 रन से हार गई। अगर केएल राहुल उस दौरान खुद स्ट्राइक लेकर खेले होते तो शायद रिजल्ट कुछ और होता। वैसे केएल राहुल इस साल आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। केएल राहुल ने अब तक 7 मैच 387 रन बनाए।