टेस्ट के कप्तान को ODI में भी मिली जिम्मेदारी, 19 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान
Published - 25 Jul 2025, 03:29 PM | Updated - 25 Jul 2025, 11:34 PM

ODI : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तान चुना. उनकी कप्तानी में भारत ने एजबेस्टन में 336 रनों से जीत दर्ज की थी.
हालांकि, लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट में भारत हार को सामना करना पड़ा था, जबकि मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है और टीम इंडिया की स्थिति अच्छी नहीं है। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अगस्त से खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड सामने आ चुका है. इस दौरे के लिए क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी को वनडे (ODI) सीरीज की कमान सौंप दी है.
टेस्ट का कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में करेगा कैप्टेंसी
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड में इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दो-दो हाथ कर रही है. वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए टेस्ट कप्तान में कप्तानी करने वाले टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अगस्त से शुरु हो रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टेम्बा बावुमा को वनडे (ODI) में कप्तानी करते हुए देखा जाएगा. उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने WTC 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब पहली बार अपने नाम किया था.
इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं टेम्बा बावुमा
टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की वापसी के बाद साउथ अफ्रीका की वनडे टीम को मजबूती मिलेगी. जून में खेले गए WTC 2025 के फाइनल के दौरान बावुमा हैमस्ट्रिंग का शिकार हो गए थे. उसके बावजूद भी उन्होंने 65 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी, लेकिन इंजरी के चलते उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया था. वहीं अब राहत की बात ये हैं कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने वनडे (ODI) में कप्तान के तौर पर चुना है.
टेस्ट प्रारूप में प्रभावित करने वाले टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) वनडे फॉर्मेट में अफ्रीका के लिए साल 2021 से कप्तान कर रहे हैं. उन्होंने बतौर कप्तान वनडे (ODI) में अब तक 42 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान 22 मैचों में जीत तो 19 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि 1 मैच टाई रहा. बताते चले कि बावुमा साउथ अफ्रीका को वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की सूची में 5वें स्थान पर आते हैं. उनका फीसद 53.65 है.
19 वर्षीय खिलाड़ी को मिली स्क्वाड में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका क्रिकेट में 19 साल के बाएं हाथ को भी चुना गया है. हम बात कर रहे हैं. अपने डेब्यू टेस्ट में 153 की पारी खेलने वाले लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (Luan-Dre Pretorius). जिन्होंने इस साल जून में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. अच्छी लय में नजर आए.
इस दौरान 2 टेस्ट की 3 पारियों में 78.33 की औसत से 235 रन बनाए. जिसकी वजह से उन्हें वनडे (ODI) टीम में भी बरकरार रखा है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में इस प्रारूप में पर्दापण का मौका मिल सकता है. जबकि आईपीए में धमाल मचाने डेवाल्ड ब्रेविस के डेब्यू पर भी फैंस की नजर होगी जो पहली बार वनडे (ODI) में अफ्रीकन टीम का हिस्सा बने हैं.
साउथ अफ्रीका की वनडे टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर