पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी टीम, 16 सदस्यीय टीम का भी हुआ ऐलान, GT का खिलाड़ी बना कप्तान
Published - 19 Nov 2025, 09:35 AM | Updated - 19 Nov 2025, 09:40 AM
Table of Contents
Tri Series: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और यही कारण है कि वह लगातार घर में त्रिकोणीय और द्विपक्षीय सीरीज आयोजित करवा रहा है।
इसी बीच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला (Tri Series) खेलने वाली टीम का 16 सदस्यीय दल का ऐलान हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले खिलाड़ी को इस टीम का कप्तान बनाया गया है तो महेंद्र सिंह धोनी के पसंदीदा खिलाड़ी को स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है।
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ Tri Series खेलेगी टीम
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेने वाली तीसरी टीम कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका है, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेली थी, लेकिन उन्हें 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
अब वनडे सीरीज में शर्मनाक हार का बदला श्रीलंका त्रिकोणीय सीरीज (Tri Series) में पाकिस्तान को फाइनल से बाहर करके लेना चाहेगा। जबकि जिम्बाब्वे के हालिया प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए वह भी कोई बड़ा उलटफेर कर सकती है।
ये खिलाड़ी हुए बाहर
पाकिस्तान में त्रिकोणीय श्रृंखला (Tri Series) की शुरुआत 18 नवंबर को हो चुकी है, श्रीलंका का पहला मैच 20 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ होगा। उससे पहले श्रीलंकाई टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। टीम के कप्तान चरिथ असलंका और तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ट्राई सीरीज छोड़कर वापस स्वदेश लौट आए हैं।
दरअसल, इन दोनों खिलाड़ियों की अचानक से तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें वापस बुला लिया गया है। जबकि टीम के स्टार लेग स्पिनर और पूर्व कप्तान वानिंदु हसरंगा भी हैमस्ट्रिंग की जकड़न के चलते ट्राई सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि, अहम सीरीज (Tri Series) से पहले श्रीलंकाई टीम के लिए यह काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।
श्रीलंकाई दल आया सामने
चरिथ असलंका के बीमार होने के बाद टीम की कमान दासुन शनाका को कप्तान बनाया है जो पहले भी यह जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं। साथ ही आईपीएल में दासुन गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। वहीं, असिथा फर्नांडो की जगह ऑफ स्पिनर पवन रतनायके को स्क्वाड में शामिल किया गया है।
वहीं, हसरंगा की जगह विजयकांत व्यासकांत को दल का हिस्सा बना गया है। विजयकांत कतर में श्रीलंका ए के लिए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 खेल रहे थे, लेकिन सीनियर टीम का बुलावा मिलने के बाद वह पाकिस्तान के लिए निकल चुके हैं और जल्द ही टीम के साथ जुड़कर अभ्यास शुरू कर देंगे।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने नए हेड कोच की कर दी घोषणा, रोहित शर्मा के आइडल को सौंपी जिम्मेदारी
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शर्मनाक 0-3 से सुपड़ा साफ करवाने के बाद श्रीलंका ट्राई सीरीज (Tri Series) में दमदार वापसी करना चाहेगी, लेकिन उसके लिए टीम के सीनियर खिलाड़ी कुसल मेंडिस, कुसर परेरा, कप्तान दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा का प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होगा।
साथ ही श्रीलंका की नजर 20 नवंबर को जिम्बाब्वे को हराकर जीत के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला (Tri Series) की शुरुआत करने पर होगी। जबकि कामिंडु मेंडिस, नुवान तुषारा और ईशान मलिंगा भी अपना जलवा बिखरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी के पसंदीदा मथीशा पथिराना को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।
श्रीलंका का अपडेट स्क्वाड
दासुन शनाका (कप्तान,) पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, कामिंडु मेंडिस, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानगे, विजयकांत व्यासकांत, महेश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, पवन रतनायके।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर