8 अगस्त से वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ किया ऐलान, 33 वर्षीय स्टार विकेटकीपर को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी
Published - 04 Aug 2025, 03:40 PM | Updated - 04 Aug 2025, 03:54 PM

West Indies : विश्व कप 2027 से पहले एकदिवसीय सीरीज की बाढ़ सी आ गई है. भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया सके साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. 8 अगस्त से वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए 33 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को कप्तान चुना गया है.
8 अगस्त से West Indies के साथ खेले जाएंगे 3 वनडे
यह खबर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़ी है. एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 8 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि दूसरा 10 अगस्त और सीरीज आखिरी और तीसरी वनडे मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा. ये तीनों ही मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, तारूबा, त्रिनिदाद में खेले जाएं
इस 33 वर्षीय स्टार विकेटकीपर को मिली कप्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के विरूद्ध खेले जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाक टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में 33 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि उनकी धीमी बल्लेबाजी के साथ-साथ खराब कप्तानी पर भी सवाल बने रहते हैं. उनका वनडे कप्तानी में कोई खास रिकॉर्ड नहीं है. रिजवान ने साल 2024 से लेकर अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 17 मैच कप्तान के रूप में खेले हैं.
जिसमें पाकिस्तान को सिर्फ 8 जीत और 9 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में यह देखना होगा कि वो वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान को जीता पाते है.या फिर इस सीरीज में वो लर्न ही करेंगे.
PCB ने युवा प्लेयर्स को भी दिया मौका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) टीम के सिलेक्शन को लेकर हमेशा सवालों के निशाने पर बना रहता है. चयनकर्ताओं पर्ची से चयन करने के आरोप लगत रहे हैं. क्योंकि, वह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं देते हैं, लेकिन, वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज में अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, सुफयान मोकिम और सैम अयूब को स्क्वाड में शामिल किया है.
WI vs PAK 2025 : वनडे सीरीज शेड्यूल
मैच | दिनांक | स्थान | मैच प्रारंभ समय (स्थानीय) | प्रारंभ समय (GMT) |
---|---|---|---|---|
1st ODI | 8 अगस्त 2025 (शुक्रवार) | ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, तारूबा, त्रिनिदाद | दोपहर 2:00 PM AST (~IST के अनुसार दोपहर 1:30–2:00 PM) | 18:00 GMT |
2nd ODI | 10 अगस्त 2025 (रविवार) | ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, तारूबा, त्रिनिदाद | सुबह 9:30 AM AST (~IST के अनुसार शाम 7:00 PM?) — कृपया तीन घंटे समयान्तर ध्यान दें। | 13:30 GMT |
3rd ODI | 12 अगस्त 2025 (मंगलवार) | ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, तारूबा, त्रिनिदाद | सुबह 9:30 AM AST (~IST के अनुसार शाम 7:00 PM?) जैसा दूसरा मैच | 13:30 GMT |
वेस्टइडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
पाकिस्तान वनडे टीम : मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम.
यह भी पढ़े : शुभमन (कप्तान), अभिषेक, सूर्या, पंत, हार्दिक, संजू... इंग्लैंड के साथ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर