वेस्टइंडीज़ के साथ ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने इन 16 खिलाड़ियों को दिया मौका

Published - 04 Aug 2025, 03:04 PM | Updated - 04 Aug 2025, 03:21 PM

West Indies vs pakistan,    West Indies ,  WI vs pak

West Indies : इंग्लैंड के बाद, भारत की टीम को वेस्टइंडीज के साथ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज अक्टूबर महीने में होने वाली है। इसी बीच, बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन हो गया है। इस दौरान कुल 16 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी, जिन्हें कैरेबियाई टीम के साथ होने वाली श्रृंखला के लिए चुना गया है।

West Indies के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान

दरअसल, पाकिस्तान की टीम इस समय वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर है। इस दौरान दोनों के बीच टी20 और वनडे सीरीज होने वाली है। टी20 सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वनडे सीरीज 8 अगस्त से शुरू होने वाली है। इसके लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में कुल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

रिजवान और बाबर कर रहे हैं वापसी

बता दें कि मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम इस दौरान वापसी करने वाले हैं। दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। दोनों को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं चुना गया है। रिजवान की जगह सलमान अली आगा को टी20 में कप्तान चुना गया है।

उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की युवा टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यही वजह है कि पीसीबी टी20 में बाबर और रिजवान से ऊपर उठ गया है। लेकिन वनडे में ये दोनों अभी भी टीम के सदस्य हैं। ऐसे में पाक प्रशंसकों को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

यह भी पढिए: दलीप ट्रॉफी के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, CSK के लिए खेले 8 खिलाड़ियों को मिली जगह

ऐसा है दोनों का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन

बाबर आजम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 131 मैचों में कुल 6235 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। बाबर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदलने में माहिर हैं।

अगर हम रिजवान की बात करें तो उन्होंने अब तक 87 वनडे मैच खेले हैं। वह 78 पारियों में 42.10 की औसत से 2,526 रन बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने 4 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131* रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहला वनडे खेलेगा पाकिस्तान

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पाकिस्तान की यह पहली वनडे सीरीज है। मालूम हो कि पाकिस्तान की टीम लंबे समय से वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाई है। चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान होने के बावजूद वह कोई भी मैच नहीं जीत सकी थी।

पहले वनडे विश्व कप में भी उसका यही बुरा हाल था। ऐसे में पाकिस्तान वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ होने वाली वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेगा।

West Indies के खिलाफ पाकिस्तान वनडे स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।

West Indies बनाम पकिस्तान का कार्यक्रम वनडे सीरीज

मैचतारीखभारतीय समयानुसार (IST)स्थान
पहला वनडे8 अगस्त 2025रात 11:30 बजेब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
दूसरा वनडे10 अगस्त 2025शाम 7:00 बजेब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
तीसरा वनडे12 अगस्त 2025शाम 7:00 बजेब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद

Tagged:

cricket news West Indies West Indies vs Pakistan WI vs PAK
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर