ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने बिहार के इस लाल को दिया डेब्यू का मौका

Published - 05 Aug 2025, 02:30 PM | Updated - 05 Aug 2025, 02:48 PM

Australia Tour के लिए टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने बिहार के इस लाल को दिया डेब्यू का मौका

Australia Tour : ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में धूल चटानी वाली भारतीय टीम ने इंंग्लैंड को इंग्लैंड में आंखे दिखाना शुरू कर दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने बता दिया है कि भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड को उसी के घर में हराने का जज्बा रखता है.

भारत इंग्लैंड (India vs England) में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही. वहीं अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. वहीं इस ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्सीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए बिहार के 19 वर्षीय खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया है.

Australia Tour से पहले 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

नेपाल की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के डारविन में 14 से 24 अगस्त के बीच होने वाली टॉप एंड टी20 सीरीज (Top End T20 Series) में भाग लेगी. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) के लिए नेपाल क्रिकेट बोर्ड (Nepal Cricket Board) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान के रूप में रोहित पौडेल को चुना है.

आगामी टी20 विश्व कप से पहले इस टी20 सीरीज में रोहित के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. बता दें कि नेपाल के लिए ये सीरीज 2026 टी20 विश्व कप में जगह बनाने की तैयारी के तौर पर बड़ी भूमिका अदा कर सकती है. वहीं टॉप ऑर्डर बल्लेबाज दीपेंद्र एस, ऐरी को उपकप्तान के रूप में स्क्वाड में शामिल किया गया है.

19 वर्षीय गुलशन झा को दिया डेब्यू का मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर खेली जाने वाली टॉप एंड टी20 सीरीज के लिए बिहार संबंध रखने वाले खिलाड़ी को नेपाल की टीम में चुना गया है. हम बात 19 साल के ऑल राउंडर गुलशन झा (Gulsan Jha) की कर रहे हैं, उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) के लिए नेपाल क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका मिला है. इस सीरीज में उनका ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू हो सकता है.

नेपाल के खिलाड़ी का बिहार से है खास कनेक्शन

गुलशन झा (Gulsan Jha) भले ही नेपाल क्रिकेट टीम से खेलते हैं, लेकिन उनका बिहार से खास कनेक्शन है. झा बिरादरी के लोग मिथिला से खास कनेक्शन रखते हैं. बता दें कि मिथिला प्राचीन भारत में एक राज्य था जिसमें बिहार के तिरहुत, दरभंगा, मुंगेर, कोसी, पूर्णिया और भागलपुर प्रमंडल के साथ-साथ नेपाल के तराई क्षेत्र के कुछ भाग भी शामिल हैं.

वहीं नेपाल टीम के खिलाड़ी गुलशन झा (Gulsan Jha) का जन्म भी मलंगवा (Malangwa), नेपाल के सर्लाही जिले में हुआ है और यह मिथिला क्षेत्र का हिस्सा है जो भारत के बिहार का मैथिली बोलने वाला क्षेत्र भी है. इसलिए नेपाल को आज भी भारत से अलग नहीं माना जाता है.

गुलझन झा का करियर

गुलशन झा के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 37 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 4 अर्द्धशतक की मदद से 718 रन बनाए हैं. वहीं 42 टी20 मैचों की 32 पारियों में करीब 23 की औसत से 495 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 54 रन की पारी भी देखने को मिली.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम नेपाल क्रिकेट टीम का स्क्वाड

नेपाल क्रिकेट टीम : रोहित पौडेल (कप्तान) दीपेंद्र एस,एरी (उपकप्तान) आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप लामिछाने, कुशल बुर्तेल, कुशल माला, गुलशन झा, आरिफ शेख, बीम शकरी, रूपेश सिंह, सोमपाल कामी, नंदन यादव, करण केसी, रिजन ढकाल, लोकेश बाम (विकेटकीपर), लिलत रजवंशी.

यह भी पढ़े : SRH की फ्रेंचाइजी में 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री, काव्या मारन ने अपनी टीम में दिया मौका

Tagged:

cricket news Nepal Cricket Team Top End T20 Series Australia Tour Gulsan Jha
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर