नीदरलैंड के साथ होने वाले 3 T20I मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, इन 25 खिलाड़ियों को बोर्ड ने दिया मौका

Published - 05 Aug 2025, 12:50 PM | Updated - 05 Aug 2025, 01:11 PM

Netherlands के साथ होने वाले 3 T20I मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, इन 25 खिलाड़ियों को बोर्ड ने दिया मौका

Netherlands : टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) आयोजन अगले साल फरवरी में होने की संभावना है. वहीं इस साल 9 सितंबर से टी20 फॉर्मेंट में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज होने जा रहा है. उससे पहले 30 अगस्त से नीदरलैंड (Netherlands) के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए क्रिकेट बोर्ड ने 25 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

Netherlands के साथ होंगे 3 टी20 मैच

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) और नीदरलैंड (Netherlands) के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

इस सीरीज का पहला टी20 मैच 30 अगस्त, सिलहट, दूसरा टी20 मैच 1 सितंबर, सिलहट और तीसरा टी20 मैच 3 सितंबर को सिलहट में ही खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों को एशिया कप में हिस्सा लेना है. ऐसे में यह टी20 सीरीज दोनों एशिया कप की तैयारी के रूप में खेल सकती है.

क्रिकेट बोर्ड ने किया 25 सदस्यीय टीम का ऐलान

नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) का स्क्वाड सामने आ चुका है. क्रिकेट बोर्ड ने प्रारंभिक स्क्वाड के लिए 25 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए BCB ने 30 वर्षीय लिटन दास (Litton Das) को कप्तान के रूप में चुना है.

उन्हें 4 मई 2025 को बांग्लादेश की टी20 इंटरनेशनल टीम का स्थायी (Permanent) कप्तान नियुक्त किया गया. लिटन दास का T20 वर्ल्ड कप 2026 तक कार्यकाल रहेगा. उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भी कप्तान नियुक्त किया गया है. ऐसे में लिटन दास एशिया कप में उतरने से पहले नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे.

नुरुल हसन की हुई वापसी, मेहदी हसन को मिली जगह

बांग्लादेश क्रिकेट टीम में 31 वर्षीय नुरूल हसन (Nurul Hasan) की वापसी हुई है. वह 3 साल से इस प्रारूप में टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने टी20 प्रारूप में अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 पाकिस्तान के विरूद्ध खेला था. ऐसे में उनके पास शानदार प्रदर्शन कर टीम में स्थायी रूप से जगह पक्की करने का सुनहरा मौका भी होगा. जिसे वह अपने हाथ से जाना नहीं देना चाहेंगे.

उनके अलावा इस दौरे के लिए ऑल राउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) को टीम में बरकरार रखा है, क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठने लगी थी, लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को बैक किया है. ऐसे में मिराज के पास नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ रन बना कर एशिया कप 2025 में फॉर्म हासिल करने का मौका होगा.

Netherlands के खिलाफ बांग्लादेश का प्रीलिमिनरी स्क्वाड

बांग्लादेश टीम का 15 सदस्यीय दल : लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्या सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन.

BAN vs NED 2025 : टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच - 30 अगस्त, सिलहट

दूसरा टी20 मैच - 1 सितंबर, सिलहट

तीसरा टी20 मैच - 3 सितंबर, सिलहट

यह भी पढ़े : एशिया कप से पहले बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल से सूर्यकुमार यादव का नाम गायब

Tagged:

Litton Das bangladesh cricket team netherlands Nurul Hasan BAN vs NED 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर