लॉर्ड्स टेस्ट से पहले हुआ टीम का ऐलान, 19 हजार रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज को किया गया ड्रॉप
Published - 09 Jul 2025, 09:05 AM | Updated - 09 Jul 2025, 09:30 AM

Lord's Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेला जाएगा. इस मुकाबले में उतरे से पहले शुभमन गिल एंड कंपनी कई बड़े बदलाव कर सकती है क्योंकि, भारत ने पहले टेस्ट में काफी गलतियां की थी. जिसकी वजह से हार मिली और हार का ठीकरा कोच और कप्तान के सिर मढा गया.
लेकिन, लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है नई टीम का गठन किया गया है. वहीं इसी बीच क्रिकेट बोर्ड ने इस सीनियर खिलाड़ी को बहुत बड़ा झटका दिया है. 19 हजार रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
Lord's Test से पहले नई टीम का ऐलान
इस समय क्रिकेट प्रेमियों की निगाहे भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर है. WTC फाइनल के बाद इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट प्रारूप में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स (Lord's Test) में 10 जुलाई से खेला जाएगा.
लेकिन, उससे पहले नई टीम सामने आ चुकी है. यह टीम भारत की नहीं बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की है. जो जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
टॉम लैथम को मिली टेस्ट टीम की कमान
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इस महीने जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरना है. जहां जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड (ZIM vs NZ) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 10 जुलाई से होने जा रही है. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस दौरे पर उनकी अग्नि परीक्षा होगी.
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. जिसमें न्यूजीलैंड को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में टॉम लैथम (Tom Latham) की कोशिश होगी कि जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ जीतकर अपनी छवि को सुधारा जाए. वहीं भारतीय मूल के एजाज पटेल और रचिन रविंद्र भी खेलते हुए नजर आएंगे.
19 हजार रन बनाने खिलाड़ी की हुई छुट्टी
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) को बाहर कर दिया गया है. उन्हें इस दौरे के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड में नहीं चुना गया है. 34 वर्षीय खिलाड़ी विलियमसन ने आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था. इस सीरीज उनके बल्ले से 154 रनों की पारी देखने को मिले. उसके बावजूद वापसी का मौका नहीं मिला है.
बता दें कि क्रिकेट बोर्ड ने इस साल केन विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया है. इससे ये साफ जाहिर होता है कि वो भविष्य में किसी प्लानिंग का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि केन विलियमसन न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में गिनती होती है तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन बनाए हैं जो किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि होती है.
प्रारूप | मैच | इनिंग्स | रन | औसत | स्ट्राइक रेट | शतक | अर्धशतक | सर्वोच्च स्कोर | कैच |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
टेस्ट | 105 | 186 | 9276 | 54.88 | 51.78 | 33 | 37 | 251 | 90 |
वनडे (ODI) | 173 | 165 | 7235 | 49.21 | 81.72 | 15 | 47 | 148 | 74 |
टी20I | 93 | 90 | 2575 | 33.44 | 123.08 | 0 | 18 | 95 | 45 |
कुल (इन सभी प्रारूप) | — | — | 19086 | — | — | 48 | 102 | — | 209 |
न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओराउरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग।
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर