ओवल टेस्ट से 48 घंटे पहले टीम को लगा बड़ा झटका, अचानक भारत वापस लौटा ये खूंखार तेज गेंदबाज
Published - 29 Jul 2025, 11:29 AM | Updated - 29 Jul 2025, 11:35 AM

Table of Contents
Oval Test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच ओवल टेस्ट की शुरुआत 31 जुलाई से होगी। यंग टीम इंडिया ने युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में बल्ले और गेंद दोनों विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हालांकि, पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ी हुई है।
लेकिन उनके पास लंदन के द ओवल (Oval Test) स्टेडियम में मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करने का शानदार मौका होगा। मगर उससे पहले ही इंग्लैंड में खेल रहा एक भारतीय गेंदबाज अनाचक टीम को धोखा देकर वापस स्वदेश लौट आया है, जिससे ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले टीम की मुश्किलें बढ़ चुकी है।
Oval Test से पहले खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाज ने छोड़ा टीम का साथ
एक तरफ भारतीय टीम इंग्लिश सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच द ओवल (Oval Test) स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इसी बीच कई भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में भी हिस्सा ले रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम के बाएं हाथ के खूंखार तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) भी एसेक्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लेकिन शुरुआती दो मैचों के बाद ही उन्होंने वापस स्वदेश लौटने का फैसला किया है। खलील के वापस लौटने पर एक्सेस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी फैंस के साथ साझा की और दो मैचों में खलील के खेल को लेकर उनका धन्यवाद किया है।
खलील ने करार किया समाप्त
द ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने दो मैच के बाद ही एसेक्स के साथ अपना करार समाप्त कर लिया है, जिसकी जानकारी खुद एसेक्स ने सोशल मीडिया मंच के लिए जरिए दर्शकों को दी। साथ ही क्लब ने यह भी कहा कि खलील अहमद बाकी बचे मैचों से पहले ही स्वदेश लौट गए हैं।
हालांकि, हमें दुख है कि वह इस सीजन हमारे साथ अधिक समय तक नहीं जुड़ सके। लेकिन हम उनके फैसले का पूर्ण समर्थन करते हैं और उन्होंने हमारे लिए दो मैचों में जो प्रदर्शन किया है हम उसके लिए उनके काफी आभारी हैं। हालांकि, खलील के वापस स्वदेश लौटने के बाद टीम की मुश्किलों में इजाफा हो गया है।
काउंटी में खलील का प्रदर्शन
खलील अहमद ने काउंटी में एसेक्स का प्रतिनिधित्व करते हुए सिर्फ दो मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने चार सफलताएं अर्जित कीं थी। खलील ने इस सीजन का पहला मुकाबला यॉर्कशायर के खिलाफ खेला था, जिसमें वह सिर्फ एक विकेट लेने में सफल रहे थे, जबकि दूसरे मुकाबले में ससेक्स के खिलाफ उन्होंने दोनों पारियों में तीन विकेट हासिल किए थे।
खलील अब तक काउंटी में चार विकेट झटक चुके थे। मगर अब उन्होंने बीच सीजन छोड़ वापस भारत लौटने का फैसला किया है। हालांकि, किन कारणों के चलते खलील ने यह फैसला किया है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। वहीं, खलील को टीम इंडिया की सीनियर टीम में ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए भी नहीं चुना गया था।
नहीं मिले अधिक मौके
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को अभी तक भारतीय टीम में खेलने के उतने मौके नहीं मिले हैं, जितने के वह हकदार थे। खली ने साल 2018 में वनडे और साल 2019 में टी20 डेब्यू किया था, लेकिन अब तक वह भारत के लिए सिर्फ 11 वनडे और 18 टी20 मुकाबले ही खेल सके हैं।
इस दौरान उन्होंने वनडे में 31 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं, जबकि 18 टी20 मैचों में 16 विकेट झटके हैं। खलील ने भारत के लिए आखिरी मैच 30 जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया था। जबकि उन्होंने 2019 के बाद से भारत के लिए एकदिवसीय प्रारूप में वापसी नहीं की है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर