एशिया कप 2025 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पूरा टूर्नामेंट मिस करेगा ये स्टार ऑलराउंडर

Published - 28 Jul 2025, 07:01 AM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का इंतजार भारत-पाकिस्तान (India vs Pakisstan) के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, क्योंकि एक बार फिर क्रिकेट के दो सबसे पुराने और मजूबत प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे। हालांकि, शुरुआत में एशिया कप (Asia Cup 2025) के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन अब सितंबर में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी।

मगर उससे पहले ही टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार ऑलराउंडर चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया है, जिसके बाद टीम की परेशानियां बढ़ गई हैं। बता दें कि, एशिया कप 2025 से पहले स्टार ऑलराउंडर के चोटिल होकर बाहर होने के बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं और टीम पहले से कमजोर भी दिखाई दे रही है।

स्टार ऑलराउंडर हुआ बाहर

भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव के बाद लग रहा था कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को स्थगित या फिर रद्द किया जा सकता है, लेकिन अब सितंबर में एशिया कप खेला जाएगा। हालाकिं, उससे पहले पाकिस्तान टीम के स्टार ऑलराउंडर और उप कप्तान शादाब खान एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर हो सकते हैं।

दरअसल, शादाब कंधे की चोट के कारण एशिया कप से पूरी तरह से बाहर हो सकते हैं, जो कि पाक टीम के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि शादाब न सिर्फ टी20 टीम के उप कप्तान थे, बल्कि इस फॉर्मेट में अनुभव रखने वाले खिलाड़ी भी थे। मगर अब उनके टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कप्तान और सेलेक्टर्स के बीच मुश्किलें बढ़ गई हैं।

लंदन जाएंगे शादाब!

पाकिस्तान टी20 टीम के उप कप्तान शादाब खान की चोट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने जानकारी दी कि, शादाब बीते कुछ वक्त से कंधें की चोट से जूझ रहे हैं। इसलिए, बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें जल्द से जल्द सर्जरी करवाने की सलाह दी है।

वह जल्द ही लंदन के लिए रवाना हो सकते हैं और उन्हें पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी करने के लिए कम से कम तीन माह का समय लगेगा। बता दें कि, शादाब खान ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली थी, जिसमें उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले से धमाकेदार रहा था।

मगर बांग्लादेश का दौरा करने वाली पाकिस्तानी टीम में वह शामिल नहीं थे, जिसके बाद काफी अटकलें लगाई जा रही थीं कि आखिरी शादाब को इस श्रृंखला के लिए पाकिस्तानी टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया अब उसका जवाब भी सामने आ चुका है।

सामने आया Asia Cup 2025 का शेड्यूल

एशिया कप 2025 के शेड्यूल की जानकारी देते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर 26 जुलाई को एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जो कि 28 सितंबर तक चलेगा। इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) यूएई की सरजमीं पर खेला जाएगा।

जबकि भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा। बता दें कि एक बार फिर भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है। वहीं, इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा, जबकि इससे पहले इसी टूर्नामेंट को एकदिवसीय प्रारूप में खेला गया था, जिसमें भारत विजयी रहा था और तब पाकिस्तान को भी धूल चटाई थी।

भारत के ग्रुप स्टेज के मैच:

तारीख मैच समय (IST)
10 सितंबर 2025 (बुधवार) भारत बनाम यूएई शाम 7:30 बजे
14 सितंबर 2025 (रविवार) भारत बनाम पाकिस्तान शाम 7:30 बजे
19 सितंबर 2025 (शुक्रवार) भारत बनाम ओमान शाम 7:30 बजे

बेन स्टोक्स पर BCCI की बड़ी करवाई, IPL 2026 में भाग लेने पर लगाया बैन

Tagged:

shadab khan india vs pakistan Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Schedule Shadab khan Injury
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर