लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम को लगा करारा झटका, इंजर्ड होकर पूरे दौरे से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज

Published - 09 Jul 2025, 03:52 PM | Updated - 09 Jul 2025, 03:59 PM

Lord S Test

Lord's Test: भारत वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के तीसरे अध्याय की शुरुआत 10 जुलाई को लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) से होगी। 5 टेस्ट मैच की श्रृंखला में अंग्रेजी टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में युवा भारतीय टीम ने गिल की कप्तानी में बर्मिंघम में ऐतिहासिक मुकाबला जीता था। इससे पहले भारत बर्मिंघम का किला कभी फतेह नहीं कर सका। अब कप्तान गिल की नजर लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में भारत को चौथा टेस्ट जिताने पर होगी।

दरअसल, भारत इस मैदान पर अभी तक सिर्फ तीन मैच ही जीत सका है और अब कप्तान गिल की कप्तानी में भारत यहां अपना चौथा टेस्ट जीतना चाहेगा। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) से पहले ही टीम को करारा झटका लगा है। एक स्टार बल्लेबाज इंजर्ड होकर पूरे दौरे से बाहर गया है, जिससे टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Lord's Test से पहले धाकड़ बल्लेबाज चोटिल

10 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) की शुरुआत होगी। जहां भारत इस टेस्ट को जीतकर श्रृंखला में बढ़त बनाना चाहेगी, तो मेजबान हर हाल में अपना किला बचाना चाहेंगे। वहीं, इस सीरीज के अलावा न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच 14 जुलाई से टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज की शुरुआत हो रही है, जिसमें न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के अलावा साउथ अफ्रीका भाग ले रही है।

इस त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले ही न्यूजीलैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज फिन एलन चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें इस पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा। एलन के बाहर होने की जानकारी खुद ब्लैक कैप्स क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा करके दी है।

इस तरह चोटिल हुआ खिलाड़ी

एक तरफ जहां लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) की चर्चा है तो इसी बीच न्यूजीलैंड को 10 जुलाई को हरारे पहुंचना था और 16 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मैच की शुरुआत से पूर्व अभ्यास करना था। लेकिन उससे पहले ही फिन एलन (Finn Allen) के चोटिल होने की खबर ने कीवी फैंस की परेशानियों को बढ़ा दिया है।

दरअसल, इस सीरीज के लिए रवाना होने से पहले फिन एलन संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेल रहे थे। वह इस लीग में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का हिस्सा थे। इसी में एक मुकाबला खेलते हुए उनके पैर पर चोट लग गई थी, जिसके कारण न सिर्फ उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर होना पड़ा, बल्कि सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए वह प्लेऑफ का हिस्सा भी नहीं होंगे।

शानदार फॉर्म में थे फिन एलन

न्यूजीलैंड के प्रारंभिक बल्लेबाज फिन एलन इस समय काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का प्रतिनिधित्व करते हुए वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 151 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी।

जबकि इस सीजन वह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर मौजूद थे। अब उनकी गैरमौजूदी में कीवी टीम के लिए पारी की शुरुआत कौन करता नजर आएगा, यह देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि बोर्ड ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

ट्राई सीरीज का फुल शेड्यूल

मैच संख्यातारीखटीमेंस्थानसमय (IST)
1st T20I14 जुलाई 2025 (सोमवार)जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीकाहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे2:30 PM
2nd T20I16 जुलाई 2025 (बुधवार)साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंडहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे2:30 PM
3rd T20I18 जुलाई 2025 (शुक्रवार)जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंडहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे2:30 PM
4th T20I20 जुलाई 2025 (रविवार)जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीकाहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे2:30 PM
5th T20I22 जुलाई 2025 (मंगलवार)न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीकाहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे2:30 PM
6th T20I24 जुलाई 2025 (गुरुवार)जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंडहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे2:30 PM
फाइनल26 जुलाई 2025 (शनिवार)TBC बनाम TBCहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे2:30 PM

बता दें कि, सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जाएंगे। समय भारतीय समयानुसार (IST) दिया गया है।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-XI आई सामने, कृष्णा-नायर बाहर, 29 वर्षीय खिलाड़ी को डेब्यू का मौका

Tagged:

cricket news Finn Allen England vs India Lord's Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर