भारत-अफ्रीका सीरीज शुरू होने से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, अय्यर के बाद ये खिलाड़ी भी चोटिल होकर हुआ बाहर
Published - 04 Nov 2025, 03:54 PM | Updated - 04 Nov 2025, 04:04 PM
                          Table of Contents
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच 14 नवंबर 2025 से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करने जा रही है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम का मध्यक्रम का बल्लेबाज चोटिल हो गया है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
IND vs SA सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच सबसे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज डिवाल्ड ब्रेविस पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं और टीम से बाहर हो गए हैं। अब वो इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
SQUAD UPDATE 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 4, 2025
FAISALABAD: Momentum Multiply Titans batter Dewald Brevis has been ruled out of the three-match One-Day International series against Pakistan due to a low-grade shoulder muscle strain.
He sustained the shoulder injury during the third T20 International at the… pic.twitter.com/iuhnEyg3QA
डिवाल्ड ब्रेविस हुए वनडे सीरीज से बाहर
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. और इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले ही स्टार बल्लेबाज डिवाल्ड ब्रेविस कंधे में चोट की वजह से तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। T20 सीरीज के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। प्रोटियाज क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि,
"शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान डिवाल्ड ब्रेविस के कंधे में चोट लगी थी। वह भारत के आगामी टेस्ट दौरे (IND vs SA) की तैयारी के लिए पाकिस्तान में प्रोटियाज पुरुष मेडिकल टीम के साथ पुनर्वास से गुजरेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उनके प्रतिस्थापन की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।"
दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्टार बल्लेबाज डिवाल्ड ब्रेविस की बात की जाए तो हाल ही में वह लगातार दक्षिण अफ्रीका की टीम से खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में उनका चोटिल होना दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए बड़ा झटका है।
डिवाल्ड ब्रेविस अब तक दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए 4 टेस्ट,6 वनडे और 15 T20 मुकाबले खेल चुके हैं। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन T20 क्रिकेट में चल रहा है जहां पर उन्होंने अब तक 400 रन बनाए हैं और उनका बल्लेबाजी का औसत 30.77 का है। यही वजह है कि वनडे सीरीज से पहले यह दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ें : अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ के बेटे की चमकी किस्मत, चयनकर्ताओं ने दे दी टीम में जगह
श्रेयस अय्यर भी हैं चोटिल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को भी चोट की वजह से झटका लगा है। भारतीय टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। अनफ़िट होने की वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर रहना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : 6,6,6,6.. सिकंदर रजा का आया तूफ़ान! 33 गेंदों में शतक, 7 चौके-15 छक्के से मैदान में काटा बवाल