आयरलैंड दौरे से पहले ही टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज इंजर्ड होकर पूरी शृंखला से बाहर

Published - 02 Aug 2025, 04:26 PM | Updated - 02 Aug 2025, 04:47 PM

Ireland Tour से पहले ही टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज इंजर्ड होकर पूरी शृंखला से बाहर

Ireland Tour : भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आखिरी टेस्ट ओवल में अभी जारी है. भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट विकेट गंवाएं हैं और खेल में बने हुए हैं.

भारत ने इंग्लैंड पर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 52 रनों की बढ़त बना ली है. वहीं इस बीच एक निराश करने वाली खबर सामने आई है. एक स्टार बल्लेबाज इंजरी के चलते आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) से बाहर हो गया है.

Ireland Tour से पहले ये खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत में सितंबर से महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस आईसीसी टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. लेकिन टूर्नामेंट की तैयारी से पहले पाकिस्तान टीम आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

इसका पहला मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा. मगर, उससे पहले पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. 26 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सदाफ शमास (Sadaf Shamas) अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गई थी. जिसकी वजह से वह आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बन पाएगी. वह पूरे दौरे से चोट की वजह से बाहर हो गई है।

ये 20 वर्षीय खिलाड़ी करेगी रिप्लेस

आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) से रूल्ड आउट होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सदाफ शमास (Sadaf Shamas) के रूप में शवाल ज़ुल्फ़िकार (Shawaal Zulfiqar) को चुना है. जो कराची में 24 खिलाड़ियों के स्किल्स कैंप का हिस्सा थीं.

20 वर्षीय शवाल पाकिस्तान के लिए 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 3 एकदिवसीय मैच खेले हैं. वाल ज़ुल्फ़िकार ज़ुल्फ़िकार 3 अगस्त को आयरलैंड रवाना होने से पहले लाहौर से कराी जाकर पाकिस्तान महिला टीम के साथ जुड़ जाएंगी.

एशिया कप 2025 से बुमराह बाहर, अब सीधे इस मैदान पर करेंगे धमाकेदार वापसी

फातिमा सना की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने अपनी टीम से आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप से पहले अगले महीने आयरलैंड दौरे पर जाने से पहले जीत की लय बरकरार रखने का आग्रह किया है. फातिमा सना ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में उतरने से पहले कहा कि,

"अलग-अलग परिस्थितियों के बावजूद बल्लेबाज़ आत्मविश्वास से भरे हैं और चूंकि हमारे क्वालीफ़ायर अच्छे रहे. इसलिए हम पूरे आत्मविश्वास के साथ सीरीज़ में उतरेंगे. हम उस लय को जारी रखना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ टी20 टीम को भी मज़बूत करना चाहते हैं."

आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान महिला टीम का स्क्वाड

पाकिस्तान टीम : फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नाशरा सुंधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, शवाल जुल्फिकार, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तुबा हसन और वहीदा अख्तर

IRE W vs PAK W 2025 टी20 सीरीज शेड्यूल

6 अगस्त - पहला टी20 मैच, क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन

8 अगस्त - दूसरा टी20 मैच, क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन

10 अगस्त - तीसरा टी20 मैच, क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन

यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव हुए टीम से बाहर

Tagged:

cricket news Sadaf Shamas Shawaal Zulfiqar Ireland tour IRE W vs PAK W
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर