एशिया कप 2025 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर कप्तान पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

Published - 23 Aug 2025, 08:08 PM | Updated - 23 Aug 2025, 08:26 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: 19 अगस्त मंगलवार को मुंबई के मुख्य कार्यालय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया की 15 मेंबर्स के स्क्वाड का चयन किया गया।

एशिया कप के लिए बोर्ड ने एक बार फिर भरोसा सूर्यकुमार यादव पर दिखाया है तो उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया है। मगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ही टीम को काफी बड़ा झटका लगा है। कप्तान चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, जिससे टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Asia Cup 2025 से पहले टीम को लगा झटका

बीसीसीआई ने 19 अगस्त को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया था, जिसमें उप कप्तान की भूमिका के लिए शुभमन गिल का चयन किया गया था। जबकि उससे पहले गिल को आगामी दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नॉर्थ जोन का कप्तान भी बनाया गया था।

लेकिन, अब दलीप ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही नॉर्थ जोन की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं, क्योंकि कप्तान गिल दलीप ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो सकते हैं। गिल को इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया था और दलीप ट्रॉफी में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी। लेकिन उससे पहले ही वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इसपर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बिमारी की वजह से बाहर हुए गिल!

टेस्ट कप्तान शुभमन गिल फिलहाल बिमार चल रहे हैं, जिसके चलते अगस्त के आखिरी सप्ताह में शुरू होने जा रही दलीप ट्रॉफी 2025 से वह बाहर हो सकते हैं। हालांकि, इसपर अभी तक ना ही बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट सामने आया है और ना ही उत्तर क्षेत्र के चयनकर्ताओं ने कोई बयान दिया है।

हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, फिजियो ने हाल ही में शुभमन गिल की जांच की थी और लगभग 24 घंटे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को स्वास्थ्य स्थिति रिपोर्ट सौंपी है। फिलहाल, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल चंडीगढ़ में स्थित अपने निवास स्थान पर आराम कर रहे हैं।

शुभमन गिल बाहर, उपकप्तान के हाथ में सौंपी गई कमान, एशिया कप 2025 से पहले नए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान

9 सितंबर से Asia Cup 2025 में लेंगे हिस्सा

शुभमन गिल अगर दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह चुने गए नॉर्थ जोन के उप कप्तान अंकित कुमार का कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि गिल की जगह पर शुभम रोहिल्ला को शामिल किया जा सकता है।

हालांकि, गिल अगर पूरी तरह से फिट होते और दलीप ट्रॉफी में खेल रहे होते तो वह सिर्फ एक मुकाबला ही खेल पाते। क्योंकि 9 सितंबर से भारतीय टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेना है, जिसमें शुभमन गिल टीम के उप कप्तान हैं और टीम इंडिया 4 से 5 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भर सकता है।

हालांकि, गिल के अलावा एशिया कप (Asia Cup 2025) टीम में शामिल अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का चयन भी दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए किया गया है, लेकिन वह भी एक मैच बाद ही टीम से रिलीज कर दिए जाएंगे।

दिलीप ट्रॉफी से शुभमन गिल हुए बाहर, 27 साल का ये स्टार बनेगा कप्तान, उपकप्तान का नाम आया सामने

Tagged:

shubman gill Asia Cup 2025 Duleep Trophy 2025 North Zone
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल फिलहाल बीमार हैं और हो सकता है कि वह आगामी दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएं। हालांकि, एशिया कप 2025 के लिए टीम में उनका चयन किया गया है और उम्मीद है कि वह 9 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल होंगे।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है।

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नॉर्थ जोन के कप्तान शुभमन गिल थे। यदि वह बीमारी के कारण बाहर होते हैं, तो उनकी जगह उप-कप्तान अंकित कुमार को कप्तान बनाया जा सकता है। इसके अलावा, शुभम रोहिल्ला को गिल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।