बड़ी खबर: IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
Published - 16 Oct 2025, 10:37 AM | Updated - 16 Oct 2025, 10:39 AM

Table of Contents
IND vs SA: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया कंगारू देश के लिए रवाना हो चुकी है। इस श्रृंखला में भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी तो इसके बाद उनका सामना घरेलू सरजमीं पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता साउथ अफ्रीका (IND vs SA) से होगा। लेकिन इस श्रृंखला से पहले ही टीम को एक करारा झटका लगा है।
अहम मुकाबले से पहले स्टार खिलाड़ी ने टीम से बाहर रहने का चौंकाने वाला फैसला किया है, जिसने फैंस को हैरानी में डाल दिया है। बता दें कि, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल के तहत यह श्रृंखला (IND vs SA) काफी अहम मानी जा रही है, लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ी ने बाहर रहने का फैसला कर लिया है।
IND vs SA: ये खिलाड़ी हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (IND vs SA) से पहले अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे का दौरा करना है। यह दौरा 20 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच रहने वाला है, जिसमें एकमात्र टेस्ट के साथ-साथ टी20 श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा। हालांकि, जिम्बाब्वे दौरे पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से लेग स्पिनर राशिद खान को आराम दिया गया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के एक बयान के अनुसार, राशिद खान को जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। "आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उनकी सेहत और निरंतर प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए एहतियाती कदम उठाया गया है।'' हालांकि, वह इसके बाद होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करने के लिए वापसी करेंगे।
चयनकर्ताओं ने नए चेहरों पर लगाया दांव
अनुभवी स्पिनर राशिद खान के एकमात्र टेस्ट से बाहर होने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने नए चेहरों पर दांव लगाया है तो अनुभवी खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में मौका दिया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जियाउर रहमान, बाएं हाथ के स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ और लेग स्पिनर खलील गुरबाज को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
खलील का घरेलू लाल गेंद सीजन काफी प्रभावशाली रहा था और इसी के चलते वह टेस्ट स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे थे।वहीं, लेफ्ट आर्म स्पिन हरफनमौला प्लेयर शाहिदुल्लाह को लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए टेस्ट और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है।
जबकि तेज गेंदबाज बशीर अहमद को भी टेस्ट-टी20 दल में शामिल किया गया है। वहीं, अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी हशमतुल्लाह शाहिदी के कंधों पर होगी।
20 अक्टूबर से शुरू होगा पहला टेस्ट
अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच 20 से 24 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। यह शानदार मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। बता दें कि, इससे पहले अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2024-25 में खेली गई थी।
इस सीरीज में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से श्रृंखला को अपने नाम किया था। अब वहीं, एक बार फिर वह जिम्बाब्वे को हराकर लाल गेंद का खेल जितना चाहेंगे।
अफगानिस्तान टेस्ट टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अब्दुल मलिक, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), बहिर शाह, शाहिदुल्लाह, इस्मत आलम, शराफुद्दीन अशरफ, जियाउर रहमान अकबर, यामीन अहमदजई, जिया उर रहमान शरीफी, खलील गुरबाज और बशीर अहमद।
रिजर्व: इब्राहिम अब्दुलरहीमजई, सेदिकुल्लाह अटल और शम्स उर रहमान।
भारत के WTC की उम्मीदों पर पाकिस्तान की जीत ने फेरा पानी! अब ये 2 टीमों का फाइनल खेलना लग रहा पक्का
Tagged:
Afghanistan Zimbabwe Afghanistan tour of Zimbabwe Zim vs Afgऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर