बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, 2 स्टार तेज गेंदबाज चोटिल, पूरे दौरे से होंगे बाहर

Published - 02 Jul 2025, 03:31 PM

Bangladesh Series

Bangladesh Series: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली 3 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 2 जुलाई से कोलंबों स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगी। वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद 10 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत भी होनी है। जबकि इससे पहले बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसे श्रीलंका ने 1-0 से जीत लिया था।

इस दौरे के अलावा अगस्त में भारत को बांग्लादेश का दौरा (Bangladesh Series) करना है, जहां 3 मैच की वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। दरअसल, टीम के दो स्टार तेज गेंदबाज अनाचक चोटिल होकर पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं, जिसने क्रिकेट बोर्ड की परेशानियों में इजाफा कर दिया है। हालांकि, बोर्ड उनके रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहा है, लेकिन इतने कम समय में दो मुख्य गेंदबाजों को रिप्लेस कौन करेगा यह अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है।

Bangladesh Series से एक साथ 2 खिलाड़ी बाहर

भारत बनाम बांग्लादेश (Bangladesh Series) के बीच खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का आयोनज किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 20 जुलाई से ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में होगी। हालांकि, इस सीरीज से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलों में बढ़ोतरी हो गई है।

दरअसल, पाकिस्तान के दो प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जुनियर फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसके चलते उनका टी20 सीरीज (Bangladesh Series) में खेलना संदेह के घेरे में है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह किस चोट से जुझ रहे हैं और कब तक उनकी मैदान पर वापसी संभव होगी।

ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस

पाकिस्तान के दो मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद पाक क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैच की टी20 सीरीज (Bangladesh Series) के लिए तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा के नाम पर विचार कर सकती है। सलमान मिर्जा ने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कंलदर्स के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार मैच में 15 की दमदार औसत के साथ 9 सफलताएं प्राप्त की थीं, जिसके चलते उनका नाम दौड़ में सबसे आगे चल रहा हैं।

दूसरे विकल्प के तौर पर बाएं हाथ के स्पिनर सुफियान मुकीम का नाम भी शामिल है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक 10 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10.66 की शानदार औसत से 18 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान वह एक बार फाइव विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं। जबकि बांग्लादेश (Bangladesh Series) के खिलाफ पाकिस्तान में खेली गई टी20 सीरीज में भी सुफियान मुकीम टीम का हिस्सा थे और इस दौरान उनका प्रदर्शन की जबरदस्त रहा था, जिसके चलते उनका टी20 टीम में चयन किया जा सकता है।

बाबर-शाहीन हो सकते हैं बाहर

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान बाबर आजम का हालिया प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वर्ल्ड क्रिकेट में अपने बल्ले की छाप छोड़ चुके बाबर फिलहाल एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो क्रिकेट दिग्गज लगातार उनके स्ट्राइक रेट पर भी सवाल उठा रहे हैं।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें इस सीरीज (Bangladesh Series) से बाहर किया जा सकता है या फिर आराम दिया जा सकता है। 30 साल के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान के लिए साल 2024 में 24 मैच खेले थे, जिसमें 33.54 की औसत और 133.21 के स्ट्राइक रेट से केवल 738 रन बनाए थे, जिसमें 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं।

पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के कप्तान ने 10 मैच में 288 रन बनाए थे, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 128.57 का था। ऐसे में उनका चयन मुश्किल लग रहा है। वहीं, पूर्व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के चयन पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, पाकिस्तान की व्हाइट बॉल के कप्तान मोहम्मद रिजावन को बांग्लादेश दौरे पर आराम दिया जा सकता है।

पूरा शेड्यूल:

मैचतारीखसमय (IST)स्थान
पहला T20I20 जुलाई 2025 (रविवार)शाम 5:30 बजे
शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका
दूसरा T20I22 जुलाई 2025 (मंगलवार)शाम 5:30 बजे
शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका
तीसरा T20I24 जुलाई 2025 (गुरुवार)शाम 5:30 बजे
शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका

एशिया कप 2025 के लिए टीम आई सामने, रोहित-कोहली बाहर, तो सूर्या की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों के नाम लगी मुहर

Tagged:

PAK vs BAN 2024 T20I Series Bangladesh Series BAN vs PAK 2025 PAK vs BAN T20I Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर