ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने वापस लिया अपना नाम

Published - 30 Aug 2025, 03:19 PM | Updated - 30 Aug 2025, 03:40 PM

Before Australia Series Team Suffered Big Blow Star Player Withdrew His Name

Australia Team: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। कंगारुओं के साथ भारतीय टीम को वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए एकदिवसीय सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी होनी है।

लेकिन टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) जाने से पहले ही बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़त करने वाली टीम का स्टार प्लेयर अब टीम से अलग हो रहा है। दिग्गज ने अपना नाम वापस ले लिया है। बोर्ड ने भी इस दिग्गज को नेशनल टीम का साथ छोड़ने की मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें- Australia टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, एशिया कप खेलने वाले 15 खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ी बाहर

Australia सीरीज से पहले टीम को लगा झटका

ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज टेस्ट जगत के सबसे रोमांचक मुकाबलों में गिनी जाती है। अब नवंबर में इस एशेज सीरीज की शुरुआत होने वाली है। 5 टेस्ट मैचों की ये रोमांचक सीरीज 21 नवंबर से 8 जनवरी के बीच में खेली जाएगी। लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले ही खबर आई है कि इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी कोच टिम साउदी (Tim Southee) पहले टेस्ट के बाद टीम का साथ छोड़ देंगे, जिसकी उन्हें मंजूरी भी मिल गई है।

क्यों Australia के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे साउदी?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच टिम साउदी एशेज सीरीज के बीच में ही टीम का साथ छोड़ देंगे। जानकारी के मुताबिक, 21 से 25 नवंबर के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में वो टीम के साथ होंगे। लेकिन इसके बाद वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए टीम का साथ छोड़ देंगे।

वो इंटरनेशनल लीग टी20 में शारजाह वॉरियर्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। पहले टेस्ट के बाद वो टीम का साथ छोड़ सकते हैं, जिसके बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ गेंदबाज कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

इंग्लैंड बोर्ड देगा Tim Southee को ILT20 खेलने की अनुमति

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड टिम साउदी को इंटरनेशनल लीग टी-20 खेलने की अनुमति दे सकता है। वो न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 36 साल के इस खिलाड़ी ने अभी विश्व की तमाम फ्रेंचाइजी लीग खेलना जारी रखा है। साथ ही वो इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी कोच भी हैं। लेकिन ईसीबी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट डे-रेट के आधार पर है, जो उनसे पहले गेंदबाजी कोच के रूप में जेम्स एंडरसन के छोटे कार्यकाल के समान था।

जानकारी के मुताबिक, ये कॉन्ट्रैक्ट उन्हें एशेज के बीच में लीग खेलने की अनुमति देता है। हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि टिम साउथी यूएई जाने से पहले पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक टिम साउथी ने कहा है कि,

"ये शायद मेरी अपेक्षा से थोड़ा जल्दी आया है। ये एक ऐसा खेल है जिसे मैं पसंद करता हूं और एक ऐसा खेल है जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है। अगर मैं वापस देने में सक्षम हूं और अन्य लोगों को खेल का उतना आनंद लेने में मदद करता हूं जितना मैंने किया, तो उम्मीद है कि वहां वह अवसर है।"

Tim Southee ने लिए टेस्ट में 391 विकेट

गेंदबाज टिम साउदी का करियर बेहद शानदार रहा है। वो अपने देश के लिए 107 टेस्ट, 161 वनडे और 126 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 391, वनडे में 161 और टी-20 में 126 विकेट हासिल किए हैं।

प्रारूपमैचविकेटऔसतइकॉनमी4w5w
टेस्ट10739130.263.021915
वनडे16122133.705.5383
टी20I12616422.388.0042

ये भी पढ़ें- Australia टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई तैयार, गिल-सूर्या की छुट्टी, तो श्रेयस कप्तान

Tagged:

tim southee Team Australia The Ashes cricket news aus vs nz ILT20 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

नवंबर में एशेज सीरीज की शुरुआत होने वाली है। 5 टेस्ट मैचों की ये रोमांचक सीरीज 21 नवंबर से 8 जनवरी के बीच में खेली जाएगी।

गेंदबाज टिम साउदी का करियर बेहद शानदार रहा है। वो अपने देश के लिए 107 टेस्ट, 161 वनडे और 126 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 391, वनडे में 161 और टी-20 में 126 विकेट हासिल किए हैं।