ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने वापस लिया अपना नाम
Published - 30 Aug 2025, 03:19 PM | Updated - 30 Aug 2025, 03:40 PM

Table of Contents
Australia Team: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। कंगारुओं के साथ भारतीय टीम को वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए एकदिवसीय सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी होनी है।
लेकिन टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) जाने से पहले ही बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़त करने वाली टीम का स्टार प्लेयर अब टीम से अलग हो रहा है। दिग्गज ने अपना नाम वापस ले लिया है। बोर्ड ने भी इस दिग्गज को नेशनल टीम का साथ छोड़ने की मंजूरी दे दी है।
Australia सीरीज से पहले टीम को लगा झटका
ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज टेस्ट जगत के सबसे रोमांचक मुकाबलों में गिनी जाती है। अब नवंबर में इस एशेज सीरीज की शुरुआत होने वाली है। 5 टेस्ट मैचों की ये रोमांचक सीरीज 21 नवंबर से 8 जनवरी के बीच में खेली जाएगी। लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले ही खबर आई है कि इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी कोच टिम साउदी (Tim Southee) पहले टेस्ट के बाद टीम का साथ छोड़ देंगे, जिसकी उन्हें मंजूरी भी मिल गई है।
क्यों Australia के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे साउदी?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच टिम साउदी एशेज सीरीज के बीच में ही टीम का साथ छोड़ देंगे। जानकारी के मुताबिक, 21 से 25 नवंबर के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में वो टीम के साथ होंगे। लेकिन इसके बाद वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए टीम का साथ छोड़ देंगे।
वो इंटरनेशनल लीग टी20 में शारजाह वॉरियर्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। पहले टेस्ट के बाद वो टीम का साथ छोड़ सकते हैं, जिसके बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ गेंदबाज कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
इंग्लैंड बोर्ड देगा Tim Southee को ILT20 खेलने की अनुमति
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड टिम साउदी को इंटरनेशनल लीग टी-20 खेलने की अनुमति दे सकता है। वो न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 36 साल के इस खिलाड़ी ने अभी विश्व की तमाम फ्रेंचाइजी लीग खेलना जारी रखा है। साथ ही वो इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी कोच भी हैं। लेकिन ईसीबी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट डे-रेट के आधार पर है, जो उनसे पहले गेंदबाजी कोच के रूप में जेम्स एंडरसन के छोटे कार्यकाल के समान था।
जानकारी के मुताबिक, ये कॉन्ट्रैक्ट उन्हें एशेज के बीच में लीग खेलने की अनुमति देता है। हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि टिम साउथी यूएई जाने से पहले पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक टिम साउथी ने कहा है कि,
"ये शायद मेरी अपेक्षा से थोड़ा जल्दी आया है। ये एक ऐसा खेल है जिसे मैं पसंद करता हूं और एक ऐसा खेल है जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है। अगर मैं वापस देने में सक्षम हूं और अन्य लोगों को खेल का उतना आनंद लेने में मदद करता हूं जितना मैंने किया, तो उम्मीद है कि वहां वह अवसर है।"
Tim Southee ने लिए टेस्ट में 391 विकेट
गेंदबाज टिम साउदी का करियर बेहद शानदार रहा है। वो अपने देश के लिए 107 टेस्ट, 161 वनडे और 126 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 391, वनडे में 161 और टी-20 में 126 विकेट हासिल किए हैं।
England will allow bowling coach Tim Southee to leave the Ashes tour after the first Test to play franchise cricket in the UAE 🏴
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) August 29, 2025
Via @NHoultCricket pic.twitter.com/gq6nqCstOM
ये भी पढ़ें- Australia टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई तैयार, गिल-सूर्या की छुट्टी, तो श्रेयस कप्तान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर