एशिया कप 2025 के बीच टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, इतने महीनों के लिए इस स्टार गेंदबाज को ICC ने किया बैन

Published - 17 Sep 2025, 11:25 AM | Updated - 17 Sep 2025, 11:34 PM

ICC

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काबिले-तारीफ़ रहा है। टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की। पहले मैच में भारत ने मेज़बान यूएई को 9 विकेट से हराया, जबकि पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर सीधे सुपर-4 में जगह बनाई।

अब भारत लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगा। लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ICC ने इस स्टार गेंदबाज़ को कई महीनों के लिए बैन कर दिया है। आइए जानते हैं, ICC के इस फैसले की पूरी वजह क्या है।

Asia Cup 2025 के बीच डोपिंग उल्लंघन के चलते स्टार गेंदबाज को ICC ने किया बैन

भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आखिरी मुक़ाबले की तैयारी में जुटी है वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नीदरलैंड के तेज गेंदबाज विवियन किंगमा (Vivian Kingma) पर डोपिंग नियम तोड़ने का दोषी पाए जाने के बाद तीन महीने का प्रतिबंध लगा दिया है।

30 वर्षीय किंगमा के सैंपल में कोकीन से जुड़ा प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया। इससे पहले साल 2025 में ही दक्षिण अफ्रीका के स्टार पेसर कगिसो रबाडा पर भी रिक्रिएशनल ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई हो चुकी है।

मई में हुआ टेस्ट, सितंबर में हुआ ऐलान

ICC ने 16 सितंबर को प्रेस रिलीज जारी कर इस फैसले की पुष्टि की। दरअसल, 12 मई को UAE के खिलाफ वनडे मैच के बाद किंगमा का डोप टेस्ट लिया गया था, जिसमें बेंजॉइलकोग्नाइन (Cocaine Metabolite) पाया गया। इसे एंटी-डोपिंग नियमों के तहत प्रतिबंधित दवाओं की सूची में शामिल किया गया है।

किंगमा का डोपिंग कबूलनामा और प्रतिबंध की अवधि

किंगमा ने अपनी गलती को मान लिया और यह भी साबित किया कि उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन टूर्नामेंट के दौरान नहीं, बल्कि उससे पहले किया था। इसी कारण उन्हें 15 अगस्त से शुरू होकर तीन महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ रहा है। हालांकि, ICC ने यह भी साफ किया है कि अगर किंगमा निर्धारित ट्रीटमेंट प्रोग्राम को पूरी तरह से पूरा कर लेते हैं, तो उनकी सज़ा घटाकर केवल एक महीने तक सीमित की जा सकती है।

इसके साथ ही 12 मई और उसके बाद खेले गए मुकाबलों में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन को रिकॉर्ड बुक से हटा दिया गया है। यानी उस दौरान लिए गए उनके विकेट और बनाए गए रन अब आधिकारिक आंकड़ों का हिस्सा नहीं रहेंगे।

रबाडा ने भी की थी ऐसी गलती

इससे पहले इसी साल IPL 2025 के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी ऐसे ही विवाद में फंस चुके हैं। अचानक टूर्नामेंट बीच में छोड़कर देश लौटने के बाद एक महीने के भीतर यह खुलासा हुआ था कि उन्हें रिक्रिएशनल ड्रग्स का सेवन करते हुए पकड़ा गया था।

उनके ऊपर भी ICC ने बैन लगाया था, जिसके चलते वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। अब विवियन किंगमा का नाम इस सूची में जुड़ने के बाद डोपिंग और रिक्रिएशनल ड्रग्स का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

खिलाड़ियों के लिए सबक

ICC ने साफ किया है कि किसी भी खिलाड़ी का कभी भी डोप टेस्ट लिया जा सकता है। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि चाहे ड्रग्स प्रदर्शन बढ़ाने के लिए हों या सिर्फ मनोरंजन के लिए, दोनों ही स्थितियों में करियर खतरे में पड़ सकता है।

विवियन किंगमा का क्रिकेट करियर

नीदरलैंड के तेज़ गेंदबाज़ विवियन किंगमा (Vivian Kingma) टीम के अहम गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। उन्होंने अब तक 30 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 40 विकेट और 26 टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट झटके हैं। घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, जहां उन्होंने फर्स्ट क्लास में 24 और लिस्ट ए क्रिकेट में 71 विकेट हासिल किए हैं।

कुल मिलाकर किंगमा नीदरलैंड के लिए 56 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। हाल ही में उन पर लगा प्रतिबंध उनके करियर के लिए बड़ा झटका है।


ये भी पढ़े : PAK vs UAE 10th Match Prediction in Hindi: पाकिस्तान के लिए करो-मरो का खेल, जानें पिच, स्टार प्लेयर्स और विजेता टीम

Tagged:

icc cricket news Netherlands Cricket Team Asia Cup 2025 Vivian Kingma

विवियन किंगमा नीदरलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 30 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

ICC ने किंगमा पर तीन महीने का बैन इसलिए लगाया क्योंकि उनके डोप टेस्ट में कोकीन से जुड़ा प्रतिबंधित पदार्थ बेंजॉइलकोग्नाइन पाया गया था।