19 से शुरू होगा टीम का श्रीलंका दौरा, बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान

Published - 02 Aug 2025, 04:15 PM | Updated - 02 Aug 2025, 04:24 PM

Team Sri Lanka Tour Will Start From 19th Board Made Big Announcement 1

Sri Lanka Tour: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। इंग्लिश टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से ही भारतीय टीम के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत हुई है। हालांकि, सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेला जा रहा है। मौजूदा समय में भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हैं, जिसकी वजह से टीम इंडिया अगर ओवल टेस्ट हार जाती है या मुकाबला ड्रॉ रहता है, तो टीम इंडिया सीरीज गवां देगी।

इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना था। लेकिन वो दौरा रद्द हो चुका है। जिसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि भारतीय टीम इंग्लैंड से वापसी करने के बाद लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में श्रीलंका का दौरा (Sri Lanka Tour) करने वाली है। अब श्रीलंका बोर्ड की ओर से 19 जुलाई से होने वाली सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जहां श्रीलंकन टीम 5 टी-20 मुकाबले और एक वनडे मैच खेलेगी।

ये भी पढ़ें- Sri Lanka Tour पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलने जाएंगे ये 16 खिलाड़ी, रोहित-गिल-बुमराह समेत ये 7 दिग्गज बाहर

19 तारीख से शुरू हो रहा Sri Lanka Tour

Team Sri Lanka Tour Will Start From 19th Board Made Big Announcement

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज समाप्ति की ओर है। इसके बाद रिपोर्ट्स में दावा है कि टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क श्रीलंका का दौरा करेगी। लेकिन इसी बीच अब श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने 19 सिंतबर से शुरू हो रही सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। दरअसल, ये तय कार्यक्रम श्रीलंका की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का है।

ऑस्ट्रेलिया टीम करेगी Sri Lanka Tour

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया है कि ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम श्रीलंका का दौरा करने वाली है। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 महिला टीम 6 मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला में भाग लेने के लिए सितंबर 2025 में श्रीलंका पहुंचेगी, जिसमें पांच टी20 मैच और एक यूथ वनडे इंटरनेशनल (युवा वनडे) शामिल होगा।

ये दौरा युवा क्रिकेटरों के लिए इंटरनेशनल अनुभव और अनुभव हासिल के लिए महत्वपूर्ण है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि इस सीरीज से महिला क्रिकेटरों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Sri Lanka Tour पर टीम खेलेगी 5 टी-20 और एक वनडे मैच

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका अंडर-19 महिला टीमों के बीच में कुल 5 टी-20 मैच और एक वनडे मुकाबला खेला जाएगा। टी-20 मैचों के लिए 19 सिंतबर, 20 सिंतबर, 23 सिंतबर, 25 सिंतबर और 27 सिंतबर तय किया गया है। वहीं, 29 सिंतबर को वनडे मैच खेला जाएगा।

मैचतारीखस्थान
पहला टी2019 सितंबरएमआरआयसीएस
दूसरा टी2020 सितंबरएमआरआयसीएस
तीसरा टी2023 सितंबरएमआरआयसीएस
चौथा टी2025 सितंबरएमआरआयसीएस
पांचवां टी2027 सितंबरएमआरआयसीएस

अंडर-19 महिला यूथ वनडे मैच

मैचतारीखस्थान
एकमात्र युवा वनडे29 सितंबरएमआरआयसीएस

ये भी पढ़ें- Sri Lanka Tour के लिए तय हुए कप्तानों के नाम, रोहित के दोनों यार संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Tagged:

Sri Lanka Cricket team cricket news Sri Lanka Australia Women vs Sri Lanka Women Sri Lanka Tour
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर