टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किन 15 खिलाड़ियों को अजीत अगरकर देंगे मौका, खुद सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा
Published - 11 Dec 2023, 05:27 AM

टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच के टी20 सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हार्दिक पंड्या के चोटिल होने की वजह से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विश्वकप को लेकर भारत की रणनीति का खुलासा किया है। साथ ही इस टूर्नामेंट के लिए किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, इसे लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है।
Suryakumar Yadav ने वर्ल्ड कप 2024 को लेकर किया बड़ा खुलासा
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज होने से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भारतीय टीम की रणनीति के बारे में बात की थी। उन्होंने खुलासा किया था कि टीम प्रबंधन अभी से टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए सीरीज से जुड़े फैसले कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
“हम अभी से टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए सीरीज से जुड़े फैसले कर रहे हैं। हमारे पास सीमित टी20 मैच हैं लेकिन हम इससे भी तैयार होंगे। आईपीएल (IPL-2024) में 14 मैच हैं। खिलाड़ियों ने बहुत सारे मैच खेले हैं, उनके पास काफी अनुभव है। इसलिए हमें नहीं लगता कि ये कोई मुद्दा होगा।”
यह भी पढ़ें: IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
'हर कोई अपनी जिम्मेदारी जानता है': Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टीम में हर कोई अपनी भूमिका को अच्छी तरह से जानता है। कप्तान ने दावा किया,
“हर कोई अपनी भूमिका को अच्छी तरह से जानता है, अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझता है। अलग-अलग परिस्थितियों में वे कैसे खेलते हैं, ये सभी को पता है।”
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के पास तैयारी के लिए सिर्फ पांच टी20 इंटरनेशनल मैच हैं। इसमें से दो मैच टीम को दक्षिण अफ्रीका और तीन मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैच की टी20 सीरीज मे 4-1 से कड़ी शिकस्त दी थी।
भारत की संभावित टीम: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Tagged:
indian cricket team Suryakumar Yadav team india T20 World Cup 2024 IND VS SA