एशिया कप 2025 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी इतने मैचों के लिए हुए टीम से बाहर

Published - 06 Aug 2025, 12:06 PM | Updated - 06 Aug 2025, 12:15 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया का मिनी विश्व कप कहे जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद शुरुआत में इस टूर्नामेंट के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन अब भारत सरकार के द्वारा बीसीसीआई को इस टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति मिल चुकी है।

वहीं, हाल ही में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की लंबी सीरीज खेलकर वापस स्वदेश लौट चुकी है, जहां भारतीय फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसी बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बड़े टूर्नामेंट से पहले अचानक ये खिलाड़ी की चोट ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Asia Cup 2025 से पहले चोटिल हुआ स्टार गेंदबाज

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज की मेजबानी जिम्बाब्वे का बुलावायो शहर कर रहा है, जिसका पहला मुकाबला 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच खेला गया था, जिसमें कीवी टीम ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

इस मैच के दौरान टीम के स्टार तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया था। दरअसल, पहले टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान ओ’रूर्के को पीठ में खिंचाव की समस्या का सामना करना पड़ा था और अब वह आधिकारिक तौर पर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

चोट की वजह से वापस लौटेंगे स्वदेश

ब्लैककैप्स के तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के के चोटिल होकर वापस स्वदेश लौटने का ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान विल ओ’रूर्के को गेंदबाजी करते समय पीठ में अकड़न का सामना करना पड़ा था।

हालांकि, वह विल ने 10 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 3 बड़े विकेट हासिल किए थे। शुरुआती मुकाबले में विल काफी जबरदस्त फॉर्म में लग रहे थे, लेकिन उनका यूं अचानक बाहर होना टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है। वहीं, विल अब आगे के उपचार के लिए वापस न्यूजीलैंड लौट चुके हैं, जहां उनका चिकित्सा मूल्यांकन किया जाएगा और फिर उनकी तेजी से रिकवरी के लिए कार्य किया जाएगा।

ये खिलाड़ी करेगा ओ’रूर्के को रिप्लेस

ब्लैककैप्स बोर्ड ने विल ओ’रूर्के के दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टन का चयन किया है। बेन को अतिरिक्त कवर खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वह ऑकलैंड एसेस के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उनका हालिया प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था।

यही कारण है कि बेन लिस्टन पर चयनकर्ताओं ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। बता दें कि बेन लिस्टर ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 3 वनडे और 12 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 4 और 11 विकेट चटकाए हैं। वहीं, बेन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 82 विकेट लिए हैं। बेन ने कीवी के लिए आखिरी मैच 20 अप्रैल 2024 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जो कि एक टी20 मैच था।

एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने किया 22 सदस्यीय टीम का ऐलान, गुजरात टाइटंस के इस स्टार खिलाड़ी को नियुक्त किया टीम का कप्तान

Tagged:

Asia Cup 2025 New Zealand vs Zimbabwe Will O’Rourke Ben Lister NZ vs ZIM Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर