ओवल टेस्ट के बीच टीम को लगा 440 का झटका, सबसे सीनियर खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर

Published - 01 Aug 2025, 03:01 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:36 PM

Oval Test 4

Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पांचवां और अंतिम मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है. 31 जुलाई से शुरू हुए इस निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन मेज़बान इंग्लैंड की गेंदबाज़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. भिड़ंत के पहले दिन ओवरकास्ट परिस्थितियों का भरपूर लाभ उठाते हुए इंग्लिश गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम पर दबाव बनाकर छह महत्वपूर्ण विकेट चटका लिए.

वहीं, अब दूसरे दिन की शुरुआत से पहले एक बुरी खबर सामने आई है, जिसने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. टीम के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक को अचानक ओवल टेस्ट (Oval Test) से बाहर होना पड़ा है.

Oval Test से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

1 अगस्त को लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच (Oval Test) का दूसरा दिन खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले मेज़बान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोट के कारण पूरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. पहले दिन गेंद से प्रभावित करने वाला ये खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा. मेडिकल जांच के बाद यह पुष्टि हुई है कि वह अब टेस्ट के बचे हुए चार दिनों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

उनकी अनुपस्थिति से इंग्लैंड की गेंदबाज़ी इकाई को बड़ा झटका लगा है, खासकर ऐसे समय में जब टीम भारत पर दबाव बनाती नजर आ रही थी. क्रिस वोक्स की चोट इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि उन्होंने न केवल नई गेंद से अहम भूमिका निभाई, बल्कि बल्ले से भी टीम को संतुलन प्रदान करते हैं. अब इंग्लिश टीम को उनके बिना रणनीति बनानी होगी, जबकि भारत इस मौके का फायदा उठाकर मैच में वापसी करने की कोशिश करेगा.

Oval Test के पहले दिन हुए थे इंजर्ड

ओवल टेस्ट (Oval Test) के पहले दिन तीसरे सत्र के दौरान क्रिस वोक्स को इंजरी से जूझना पड़ा था. गेंद को बाउंड्री लाइन से बाहर जाने से रोकने की कोशिश में उन्होंने डाइव लगाई. लेकिन उनका ठीक से बैलंस नहीं बना सका और वह बुरी तरह जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनके बाएं कंधे में गंभीर चोट लग गई. चोट लगने के तुरंत बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद वह मैदान से बाहर चले गए.

अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुष्टि की है कि क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट के बाकी दिनों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. बोर्ड ने यह भी बताया कि सीरीज़ समाप्त होने के बाद उनकी चोट की पूरी मेडिकल जांच की जाएगी और उसके बाद ही आगे की रिकवरी प्रक्रिया तय होगी.

ऐसा रहा था Oval Test के पहले दिन का हाल

ओवल टेस्ट (Oval Test) मैच के पहले दिन के खेल की बात की जाए तो ये बारिश से प्रभावित रहा, जिसकी वजह से 64 ओवर ही पाए थे. दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर छह विकेट के नुकसान पर 204 रन लगा दिए थे. इस स्कोर में अहम योगदान करुण नायर का रहा, जो पहले दिन 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके अलावा अन्य किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला.

हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर ने करुण नायर का साथ देते हुए उनके साथ 51 रनो की अहम साझेदारी की. इस समय ये दोनों खिलाड़ी क्रिज़ पर मौजूद हैं. यशस्वी जायसवाल ने 2 रन, केएल राहुल ने 14 रन, रविंद्र जडेजा ने 9 रन और ध्रुव जुरेल ने 19 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल गलत रन कॉल की वजह से बनाकर रन आउट हो गए. वह महज 21 रन बनाने में सफल रहे. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने एक विकेट झटकी. जबकि गस एटकिंसन और जोश टंग ने तक अब तक 2-2 विकेट ले ली है.

  • ओवल टेस्ट (Oval Test) में इंग्लैंड को बड़ा झटका: स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स कंधे की चोट के चलते पूरे मैच से बाहर हो गए हैं. ECB ने पुष्टि की है कि वह बचे हुए चार दिन नहीं खेलेंगे और उनकी चोट की आगे जांच सीरीज़ के बाद की जाएगी.
  • चोटिल होने का कारण: पहले दिन के तीसरे सत्र में वोक्स ने बाउंड्री रोकने की कोशिश में डाइव लगाई, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह ज़मीन पर बुरी तरह गिरे और उनके बाएं कंधे में गंभीर चोट लग गई.
  • पहले दिन इंग्लैंड की गेंदबाज़ी का दबदबा: इंग्लिश गेंदबाज़ों ने ओवरकास्ट कंडीशन्स का फायदा उठाकर भारत के 6 विकेट झटक लिए. गस एटकिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स ने 1 सफलता पाई.
  • भारत की पहली पारी का हाल: पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा और सिर्फ़ 64 ओवर फेंके गए. भारत ने 204/6 का स्कोर बनाया. करुण नायर (नाबाद 52) और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 27) क्रीज़ पर हैं.
  • कप्तान शुभमन गिल की चूक: शुभमन गिल एक गलत रन कॉल के चलते रन आउट हो गए. भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके — यशस्वी (2), राहुल (14), जडेजा (9), और ध्रुव जुरेल (19) जल्द आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: ENG vs IND 5th Test: ओवल टेस्ट में बारिश बनी विलेन, पहले ही दिन शुभमन की गलती ने बढ़ाई टीम की मुश्किल, भारत की 3-1 से हार तय

Tagged:

team india Chris Woakes England vs India Oval Test
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर